मध्य प्रदेश में ढह गई जेल, कैदियों को आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल

बारिश के बीच कहीं सड़कें धंस रही हैं तो कहीं पहाड़ ध्वस्त हो रहे हैं साथ ही वहीं इमारतों के भी गिरने की खबरें सामने आ रही हैं।

बारिश के बीच कहीं सड़कें धंस रही हैं तो कहीं पहाड़ ध्वस्त हो रहे हैं साथ ही वहीं इमारतों के भी गिरने की खबरें सामने आ रही हैं। इधर, अब मध्य प्रदेश से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। प्रदेश में जेल के ढह जाने जैसा बड़ा हादसा हुआ है।

गनीमत बस इतनी रही है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक, कई कैदी घायल जरूर हुए हैं और इनमें से कई की हालत गंभीर है। फिलहाल, इन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहां इन्हें उपचार दिया गया है।

ज्यादा जानकारी देते हुए आपको बता दें कि, प्रदेश की भिंड जेल में यह हादसा (Madhya Pradesh Bhind jail collapsed) हुआ है। बताया जाता है कि भिंड जेल का बैरक नंबर 6 ध्वस्त हुआ है, जिसमें हादसे के वक्त लगभग 64 कैदी मौजूद थे और इनमें से करीब 22 कैदी इस हादसे की चपेट में आ गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरी जेल में 255 कैदी हैं और जिस बैरक में यह हादसा हुआ उसमें कैदियों की संख्या 64 थी। अधिकारी ने कहा कि अचानक सुबह बैरक की दीवारें गिरने लगीं और देखते-देखते ही बैरक ध्वस्त हो गया। जबतक कैदी हादसे से दूर जा पाते तबतक कई चपेट में आ चुके थे| बताया गया कि यह जेल करीब 150 साल पुरानी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button