जौनपुर: पुलिस ने असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, तीन अपराधियों को धर दबोचा

जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने उनके पास से निर्मित व अर्धनिर्मित असलहे और असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया है।

जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने उनके पास से निर्मित व अर्धनिर्मित असलहे और असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया है। पकड़े गये आरोपी आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में जनपद के अलग अलग थानों में वांछित हैं।

पुलिस के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार के नेतृत्व में शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र क्षेत्र में गस्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि भंडारी रेलवे स्टेशन के निकट एफसीआई गोदाम के ढहे हुए खड़हर में कुछ लोग तमंचा व असलहा बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं।

मुखबिर की बात का विश्वास करके शहर कोतवाल ने सहयोगी जवानों के साथ छापेमारी कर अजय सोनी राजेश गौतम, राकेश गौतम को गिरफ्तार कर इनके पास से एक लोहे की भट्ïठी, लोहे की आरी, लोहा काटने की ब्लेड, पेचकश, हथौड़ा, लोहे की पाईप, आठ पीस बलिस्थ समेत अन्य उपकरण के साथ साथ तीन अवैध देशी तमंचा, 315 बोर में , एक 12 बोर देशी तमंचा, दो अर्धनिर्मित तमंचा बरामद किया है।

खिलाफ आर्म एक्ट में चालान कर जेल भेजा जा रहा है

पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ कई थानों में पहले भी संगीन अपराधों में चालान हो चुकी है। इस मामले में शुक्रवार को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा असलहा बनाने की फैक्ट्री से 3 लोग गिरफ्तार किया गया है।

जिसमें 2 लोग जफराबाद थाना क्षेत्र के हैं और एक नगर कोतवाली थाना क्षेत्र का है उनके खिलाफ आर्म एक्ट में चालान कर जेल भेजा जा रहा है इनके पास से चार अशलहे व कुछ अर्ध निर्मित व निर्मित अशलहे बनाने का सामान बरामद किया गया है इनके खिलाफ विभिन्न थानों में अपराधिक मामले भी दर्ज है और उनके खिलाफ जांच पड़ताल की जा रही है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button