जौनपुर: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

बरईपार( जौनपुर)आज बीती रात सिकरारा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है एक अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर (ganja smuggler)को चेकिंग के दौरा न पकड़ा गया।

बरईपार( जौनपुर)आज बीती रात सिकरारा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है एक अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर (ganja smuggler)को चेकिंग के दौरा न पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार कल बुधवार की रात 10 बजे भिलमपुर चौकी प्रभारी चाँदपुर नहर पुलिया के पास रात वाहन चेकिंग कर रहे थे। 

तलाशी में 22 किलो 200 ग्राम गांजा मिला

उसी समय एक आदमी शर पर बोरा रखकर जाता दिखा जबकि उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 1 अदद कट्टा और 1 कारतूस मिला वह कट्टा कमर में बाध रखा था । पुलिस ने जब बोरा को तलाशी लिया तो उसमें से 22 किलो 200 ग्राम गांजा मिला ।

पुलिस जे अनुसार यह अंतर्जनपदीय गाजा तस्कर है ।इसके उपर अन्य जिलों में मुकदमे दर्ज है ।पकड़े गए मुलजिम का नाम राकेश उर्फ नाटे पुत्र सालिकराम निवासी सिरसी थाना सिकरारा है । पुलिश न ndps एक्ट और आर्म एक्ट की धारा में मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया।

पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है

गिफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सिकरारा अंगद तिवारी भिलमपुर चौकी प्रभारी विवेका नंद सिंग और कांस्टेबल महेन्द कुमार शामिल है । पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मांन रही है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button