झांसी: संत सेवा से होती है ईश्वर की प्राप्ति – आचार्य बादल महाराज

मऊरानीपुर। गृहस्थ जीवन में रहकर भी श्रद्धा पूर्वक भक्ति से भगवान प्राप्त हो जाते हैं। मन को एकाग्र रखकर भी भगवान से जुड़ा जा सकता है।

मऊरानीपुर। गृहस्थ जीवन में रहकर भी श्रद्धा पूर्वक भक्ति से भगवान प्राप्त हो जाते हैं। मन को एकाग्र रखकर भी भगवान से जुड़ा जा सकता है। तीर्थ यात्रा संतों की सेवा और ईश्वर की ध्यान से भजन सुनने की इच्छा मानव को स्वयं भगवान से जोड़ देती है। यह उदगार ग्राम घाटकोटरा में बह रही श्रीमद् भागवत रस ज्ञान धारा में व्यासपीठ से बोलते हुए आचार्य दिव्यांग भूषण बादल (Acharya Badal Maharaj) ने व्यक्त किए।

उन्होंने (Acharya Badal Maharaj) कहा कि बुरे कार्यों और अनैतिक कार्य से दूर रहकर कलयुग के प्रभाव से बचा जा सकता है। मन को शुद्ध किए बिना सुख का अनुभव नहीं किया जा सकता है। श्रीमद् भागवत कथा रसपान कर श्रोता भजनों की धुन पर जमकर नाचे। कथा की आरती प्रभा रोहित राय एवं सरिता,राजकुमार राय ने की।

ये भी पढ़े- पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर सुरक्षा बलों ने नाकाम की आतंकी साजिश, बरामद किया 7 किलो RDX

Acharya Badal Maharaj से श्रीमद् भागवत रस की ज्ञान धारा का लाभ लेते हुए मौके पर विक्रम सिंह परिहार, गुलाब सिंह, कृपाल सिंह, जगदीश सिंह, रामपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रूप सिंह, हल्के भैया, दशरथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, ठलु पटेरिया, मुकेश राय,  अजय सिंह, श्रृंगार सिंह, जनक सिंह, योगेंद्र सिंह, भजन कुशवाहा, चतुर्भुज कुशवाहा, मुन्ना सेन, हरप्रसाद सेन, कमल, राजकुमार, इंद्रपाल यादव, राम नाथ, पूरन कारीगर, धर्म, बलराम, दिनेश, हरेंद्र सिंह, देवी सिंह, संतोष राय, शिवम राय, राजू पांचाल, राजू सोनी, महेश गुप्ता, बब्बू सिंह, हरदयाल सिंह, ज्ञानेश कुशवाहा, बाबू जी राय, राजकुमार राय आदि सहित खकोरा, भानपुरा,विरगुवा, कदौरा, ढकरवारा आदि के श्रोतागण उपस्थित रहे। यजमान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा विष्णु राय ग्राम प्रधान घाटकोटरा अंकित राय ने प्रसाद वितरण किया।

रिपोर्ट- राजीव दीक्षित

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button