मुख्यमंत्री योगी के स्वागत के लिए तैयार है झाँसी…

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के झाँसी आगमन की तैयारियों को लेकर सोमवार की शाम राजकीय इंटर कॉलेज झांसी परिसर में पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र सुभाष सिंह बघेल ने पुलिस बल को ड्यूटी को लेकर ब्रीफ किया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के झाँसी आगमन की तैयारियों को लेकर सोमवार की शाम राजकीय इंटर कॉलेज झांसी परिसर में पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र सुभाष सिंह बघेल ने पुलिस बल को ड्यूटी को लेकर ब्रीफ किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन से पूर्व उनकी सुरक्षा में लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफ किया। प्रशासनिक अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये।

 

.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज 9 मार्च मंगलवार को दोपहर झांसी पहुंचेंगे और gic परिसर में इक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम बुढ़पुरा जल जीवन मिशन योजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री नगर निगम में स्मार्ट सिटी के कार्यों को देखेंगे और निरीक्षण करेंगे। इसके बाद नवनिर्मित अटल पार्क का निरीक्षण करेंगे। शाम को मुख्यमंत्री मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

ये भी पढ़ें-रिया चक्रवर्ती ने छह महीने बाद सोशल मीडिया पर किया कमबैक, विमेंस डे के मौके पर शेयर किया ये पोस्ट….

शाम के समय मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) झांसी में ही रात्रि प्रवास करेंगे और 10 मार्च की सुबह रवाना होंगे। सीएम के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री जनसभा के दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटेंगे। जिले के अफसर व भाजपा नेता इस दौरे को पुरी तरह सफल बनाने में जुटे हुये है।

रिपोर्ट- मदन यादव

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button