झाँसी:पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली लगी, दूसरा फरार

जिस पर बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबीफायरिंग कर दी। बताते है कि पुलिस और बदमाश के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा भाग निकला।

झांसी जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में बदमाश और पुलिस के बीच आमने सामने गोलियां चली और इस मुठभेड़ (encounter) में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश वहाँ से भाग निकला।

घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। तलाशी के दौरान उसके पास से लूट की रकम व तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

मध्य रात्रि मे पुलिस टीम जब वाहन चैकिंग कर रही थी

आपको बता दे कि पिछले कई दिनों से झांसी जिले में लूट की घटनायें हो रही थी। इन को गम्भीरता से लेते हुए झांसी एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश पर सदर बाजार और नवाबाद थाना पुलिस की संयुक्त टीम पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में बदमाशों की तलाश कर रही थी। 19 फरवरी की मध्य रात्रि मे पुलिस टीम जब वाहन चैकिंग कर रही थी।

ये भी पढ़ें –डकैतों ने ज्वेलर्स की पत्नी को बंधक बनाकर घर मे डाली डकैती विरोध करने पर उतारा मौत के घाट

इसी दौरान भगवंतपुरा से दिगारा बाइपास के पास पुलिस को बाइक पर सवार दो लोग नज़र आये । पुलिस को देख बाइक सवार भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोका।

गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया

जिस पर बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबीफायरिंग कर दी। बताते है कि पुलिस और बदमाश के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा भाग निकला।

बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी हुई है

फायरिंग बंद होने पर पुलिस घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले गई। जहां उसका उपचार कराया जा रहा है। एसएसपी के अनुसार बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी हुई है।

पूछतांछ में उसने अपना नाम जयंत प्रताप सिंह निवासी ग्राम कोठी थाना अजीतमल जिला औरैया बताया है। उक्त बदमाश पर आधा दर्जन से अधिक संगीन अपराधिक मामले दर्ज है। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस और 3 खोखा कारतूस, 30 हजार रुपए नकद, दो आधार कार्ड और एक बाइक बरामद हुई है।

डिग्गी तोड़कर दो लाख रुपए दस्तावेज चोरी किये

एसएसपी ने बताया कि बदमाश जयंत प्रताप सिंह ने गोविंद चौराहे के पास से देवेन्द्र कुमार निवासी खातीबाबा प्रेमनगर से 40 हजार रुपए की लूट की थी। इसके साथ ही 16 फरवरी को सदर बाजार थाना क्षेत्र से नंदकिशोर निवासी खुशीपुरा नवाबाद की स्कूटी की डिग्गी तोड़कर दो लाख रुपए दस्तावेज चोरी किये थे। दोनों घटनाओं का मामला दर्ज है।

 

रिपोर्टर-मदन यादव

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button