J&K: अलगाववादी नेता अंद्राबी की आज दिल्ली की कोर्ट में पेशी, हिंसा के लिए भड़काने का आरोप

नई दिल्ली/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की अलगाववादी नेता और दुख्तरान-ए मिल्लत की मुखिया आसिया अंद्राबी और उनकी सहयोगियों को आज दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि एनआईए तीनों की रिमांड की मांग करेगी और उनसे पूछताछ करेगी.

आसिया को आज सुबह 5.30 बजे श्रीनगर से दिल्ली लाया गया. आसिया के साथ उनकी सहयोगी नाहीदा नसरीन और सोफी फहमीदा को भी दिल्ली लाया गया है. इन सभी को फ्लाइट के जरिए दिल्ली लाया गया. ये सभी श्रीनगर की जेल  में कैद थीं.

भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने आसिया अंद्राबी पर जिहाद के लिए लोगों को भड़काने और हिंसा के लिए उकसाया का आरोप लगया है. इस सिलसिले में आसिया के खिलाफ 26 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई थी. अगर एनआईए को आसिया की रिमांड मिल जाती है तो ये पहला मौका होगा जब एनआईए इनसे सीधे पूछताछ करेगी.

आसिया अंद्राबी अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की कर्ताधर्ता है और उसकी संस्थापक हैं. उनके खिलाफ कश्मीर में पत्थरबाजी, महिलाओं को नफरत के लिए उकसाने और दूसरे कई मामलों में केस दर्ज है. आसिया की पहचान पाकिस्तान परस्त अलगाववादी महिला के तौर पर होती है.

दुख्तरान-ए-मिल्लत ने 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाया था. इस मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि मजहब की बुनियाद पर दक्षिण पूर्व एशिया में रहने वाले सभी मुसलमान पाकिस्तानी हैं. उस कार्यक्रम में पाकिस्तानी तराना भी गया था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button