कर्नाटक : शिवमोगा में विस्फोट में छह मजूदरों की मौत, कई घायल

कर्नाटक के शिवमोगा के पास गुरुवार देर रात जिलेटिन की छड़ों को ले जा रहे ट्रक में विस्फोट होने से कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा (Shivamoga) के पास गुरुवार देर रात जिलेटिन की छड़ों को ले जा रहे ट्रक में विस्फोट होने से कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- IND Vs ENG: इंग्लैंड के साथ अपनी धरती पर भिडे़गी टीम इंडिया, जानें, मैचों का पूरा शेड्यूल

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब एक ट्रक पीड़ितों सहित खनन के लिए विस्फोटकों को ले जा रहा था। विस्फोट इतना जर्बदस्त था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और पीड़ितों के क्षत-विक्षत शव पहचान में नहीं हो सकी है। शिवमोगा (Shivamoga) के पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ जिला और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। विस्फोट एक बजरी और बोल्डर क्रशिंग सुविधा के पास हुआ। विस्फोट इतना तेज था शिवमोगा  (Shivamoga) सहित आसपास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी धमाके की आवाज सुनी गयी।

पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि कई घरों के खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों में भी दरार आ गयी और लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए है।

शिवमोगा (Shivamoga) जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण हुनासोडू के निकटवर्ती गाँव घने धुएँ के गुब्बार दिखाई दिए। ट्रक में धमाके से उसमें सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। अब्बालागेरे की ओर जाने वाली सड़क पर बड़ी दरार पड़ गयी हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button