कौशाम्बी : जिला अस्पताल में हो रही दलाली को लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

बाहर से दवा मंगवाने के लिए नौ हजार रु० लिया गया जिससे नाराज होकर किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता जिला अस्पताल के गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी में जिला अस्पताल में दलाली अपने चरम सीमा पर है। आज एक किसान यूनियन के कार्यकर्ता से खून जांच कराने के नाम पर तीन सौ रु० लिया गया और फर्जी मेडिकल बनवाने के नाम चार हजार रु० और बाहर से दवा मंगवाने के लिए नौ हजार रु० लिया गया जिससे नाराज होकर किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता जिला अस्पताल के गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे।

मुख्यालय मंझनपुर जिला अस्पताल में धरने पर बैठे किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष नुरुल इस्लाम ने कहा कि जिला अस्पताल में दलालों का वर्चस्व है उनके बगैर कोई काम यहां नहीं होता जब तक हम लोगों को उचित इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक हम यहीं बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम व मंझनपुर कोतवाल मनीष पांडे के साथ जिला अस्पताल अधीक्षक सीएमएस डॉ दीपक सेठ ने आश्वासन दिलाया है।

जो भी तीन लोग दोषी हैं उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और उनको अस्पताल से तत्काल निकाला जाएगा जो भी गरीब के पैसा लिया था. वह पैसा गरीबों को वापस दिला दिया गया है और उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करने का आदेश भी दे दिया गया है.

वहीं किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नुरुल इस्लाम ने बताया कि अस्पताल में दवा के नाम पर डॉक्टर लूट कर रहे हैं एक्स-रे अल्ट्रासाउंड सीटी स्कैन प्राइवेट में कराया जाता है बता देते हैं कि जिला अस्पताल की मशीन खराब है सारी दवाएं बाहर से लिखी जाती है गरीब जनता काफी परेशान है जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य को लेकर सजग है वहीं उनके भ्रष्ट डॉक्टर उन्हीं के मंसूबे को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं अब देखने वाली बात ये है की इस प्रकार के लापरवाह स्वास्थ्य विभाग के ऊपर प्रशासनिक कार्यवाई होगी। या फिर से कार्यवाई भविष्य के घेरे में ही पडी़ रह जाएगी।

रिपोर्ट- मानसिंह विश्वकर्मा

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button