डिप्टी सीएम ने कौशांबी को दी 625 करोड़ की सौगात, 101 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जिला मुख्यालय स्थित डायट मैदान पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने बुधवार को मंच से कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।

उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जिला मुख्यालय स्थित डायट मैदान पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने बुधवार को मंच से कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। उसके बाद बटन दबाकर 386.05 करोड़ की लागत से 75 सड़कों का लोकार्पण व 239.26 करोड़ की लागत से 26 सड़कों का शिलान्यास किया। डिप्टी सीएम ने 625.31 करोड़ की कुल 101 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

ये भी पढ़ें – हिंसा के बाद इस किसान संगठन ने खुद को आंदोलन से किया अलग, कहा- लोग सिर्फ नेता बन रहे…

अपने गृह जनपद की जनता से रूबरू होते हुए कहा कि हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि विकास हो। विपक्ष पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि पहले जो सड़क बनती थी, आज बने कल उखड़ जाती थी, लेकिन आज ऐसा नही हैं। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली में 26 जनवरी के दिन राष्ट्रीय पर्व का अनादर करने वालों का जनता की अदालत में हिसाब होगा। चाहे वह सपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा करेगी। उसका आने वाले पंचायत चुनाव में जनता जवाब देगी।

ये भी पढ़े-सरकार ने नारियल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 375 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) आज प्रयागराज से अपने गृह जनपद पहुंचे। सबसे पहले वह पिपरकुंडी गांव कार्यकर्ता से मिलने पहुंचे। वहां पर तमाम कार्यकर्ताओं से भेंट किया। इसके बाद वह जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम खिलाड़ियों द्वारा स्वागत समारोह कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर उनका खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला कांशीराम गेस्ट हाउस पहुंचा। यहां पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button