खेसारी लाल यादव की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ 24 सितंबर को बिहार, गुजरात के सिनेमाघरों में होगी रिलीज

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ इसी शुक्रवार 24 सितंबर को बिहार और गुजरात के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जबकि 1 अक्टूबर को फ़िल्म उत्तर प्रदेश के सिनेमा हॉल में दिखाई जाएगी।

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ इसी शुक्रवार 24 सितंबर को बिहार और गुजरात के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जबकि 1 अक्टूबर को फ़िल्म उत्तर प्रदेश के सिनेमा हॉल में दिखाई जाएगी। आपको बता दें कि सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ का ट्रेलर और इसके कई गाने म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज होकर बवाल मचा रहे हैं।

फ़िल्म बाप जी “बाप और बेटे के रिश्ते की अनोखी दास्ताँ बयान करती है। इस एंटरटेनिंग सिनेमा में बेटे की भूमिका में खेसारीलाल यादव और बाप के किरदार में मनोज टाईगर हैं। फ़िल्म में इन दोनों की केमेस्ट्री धमाल मचाने वाली है, क्योंकि ट्रेलर में भी यह दोनों संकेत दे चुके हैं कि यह फ़िल्म दर्शको का भरपूर मनोरंजन करने वाली है।

उल्लेखनीय है कि फ़िल्म बाप जी का रोमांटिक गाना लव वाला डोज़ आजकल ऑडिएंस को खूब भा रहा है जिसमे खेसारीलाल यादव और ऋतु सिंह की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने लायक है। उनका डांस मूमेंट कमाल का लग रहा है।

गौरतलब है कि गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘बाप जी” के निर्माता रामजी जयसवाल (गोविंदा) हैं। फिल्म के निर्देशक देव पाण्डेय हैं। फिल्म के सहनिर्माता श्यामजीत बरई हैं। लेखक अरबिन्द तिवारी हैं। संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, यादव राज और कुंदन प्रीत हैं। फिल्म के डीओपी आर आर प्रिंस, एडिटर गुरजंट सिंह, एक्शन मास्टर एस मलेश, डांस मास्टर रिक्की गुप्ता, कला निर्देशक सतीश गिरी हैं। कार्यकारी निर्माता संतोष वर्मा और मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, ऋतू सिंह, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, राजबीर, रीतू पाण्डेय, सी पी भट्ट, सम्भावना सेठ, बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा आदि हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button