अजब-गजब: मंदिर में प्रवेश से पहले क्यों बजाई जाती है घंटी? मान्यताओं से लेकर वैज्ञानिक कारण जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

आपने अक्सर मंदिरों (Tepmle) के गेट पर कई सारी घंटियां (bells) लटकती हुई देखी होंगी। कोई भी भक्त मंदिर के अंदर प्रवेश करने से पहले गेट पर...

आपने अक्सर मंदिरों (Tepmle) के गेट पर कई सारी घंटियां (bells) लटकती हुई देखी होंगी। कोई भी भक्त मंदिर के अंदर प्रवेश करने से पहले गेट पर लटकती हुई घंटियों को बजाता है, फिर मंदिर के अंदर जाता है। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? आखिर क्यों मंदिरों के गेट पर घंटियां लटकाई जाती हैं और हर कोई मंदिर में घुसने से पहले घंटी बजाता है और फिर मंदिर के अंदर प्रवेश करते हैं?

क्या आपको पता है कि मंदिर में आखिर घंटी क्यों लगाई जाती हैं? तो चलिये आज हम आपको बताते हैं कि मंदिर में घंटी लगाने की असली वजह बेहद खास है।

यह भी पढ़ें-फ़िरोज़ाबाद : वन विभाग के कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल

जब कभी भी को भक्त सुबह या शाम को मंदिर में पूजा करने आता है तब वह घंटियां (bells) बजाता है। ऐसी मान्यता है कि घंटी बजाने से मंदिर से स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियां में चेतना जागृत होती है।

Temple bells के लिए इमेज नतीजे

माना जाता है कि मंदिर में घंटियां (bells) बजाकर प्रवेश करने के बाद भक्त द्वारा की गई पूजा अधिक फलदायक होती है। पुराणों में कहा गया है कि मंदिर में घंटी बजाने से इंसानों के कई जन्मों के पाप स्वत: नष्ट हो जाते हैं।

मंदिर के बाहर लगी घंटी को काल का प्रतीक भी माना जाता है। जब सृष्टि का प्रारम्भ हुआ तब जिस प्रकार की आवाज गूंजी थी, वैसी ही आवाज घंटी बजाने पर भी आती है। इसी वजह से मंदिर में प्रवेश में पहले घंटी बजाई जाती है। संत-महात्माओं का कहना ह कि जब धरती पर प्रलय आएगी, तब भी घंटी बजाने जैसा ही नाद सुनाई देगा।

Temple bells के लिए इमेज नतीजे

इसके अलावा मंदिर में घंटी बजाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि घंटी बजाने से वातावरण में कंपन पैदा होता है। यह वायुमंडल के कारण काफी दूर तक जाता है। घंटी (bells) बजाने के बाद वायुमंडल में पैदा हुए कंपन की सीमा में आने वाले सभी जीवाणु, विषाणु और सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं। इससे मंदिर और उसके आसपास का वातावरण बिल्कुल शुद्ध हो जाता है।

माना जाता है कि जहां हर रोज घंटी बजने की आवाज आती है, वहां का वातावरण हमेशा शुद्ध और पवित्र रहता है। घंटी बजाने से नकारात्मक शक्तियां भी खत्म हो जाती हैं और इंसान की जिंदगी में सुख-समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button