सहयोग आंदोलन’ 21वीं सदी की विश्व की सबसे लंबी कविता होगी: ललित तिवारी

नैनीताल प्रवास के दौरान के खाली समय का इस्तेमाल वह तल्लीताल स्थित अपने बहुमंजिले मकान की छत पर बैठकर गुनगुनी धूप का आनंद लेते हुए स्वंय रचित हिन्दी कविता 'सहयोग आंदोलन' को अंतिम रूप देने में कर रहे हैं।

दूरदर्शन में प्रसारित होने वाले धारावाहिक महाभारत में संजय के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाले ललित तिवारी( Lalit Tiwari) आजकल अभिनय के अलावा लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं।

हल्द्वानी 25 जनवरी (वार्ता) दूरदर्शन में प्रसारित होने वाले धारावाहिक महाभारत में संजय के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाले ललित तिवारी आजकल अभिनय के अलावा लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं।

ये भी पढ़े-फ़िरोज़ाबाद : 102 और 108 एंबुलेंस चालकों की शानदार मुहिम

‘सहयोग आंदोलन’ को अंतिम रूप देने में कर रहे हैं

नैनीताल प्रवास के दौरान के खाली समय का इस्तेमाल वह तल्लीताल स्थित अपने बहुमंजिले मकान की छत पर बैठकर गुनगुनी धूप का आनंद लेते हुए स्वंय रचित हिन्दी कविता ‘सहयोग आंदोलन’ को अंतिम रूप देने में कर रहे हैं।

ललित तिवारी ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस कविता को वर्ष 2014 के ऐसे समय में लिखना आरम्भ किया जब काम न मिलने के कारण वह बिल्कुल खाली रहे और आजकल वह लगभग दो सौ पृष्ठों में समाहित इस कविता को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं।

उन्होंने बताया कि इस कविता का अंत बहुत ही वीभत्स है और प्रश्नवाचक चिन्ह्न की तरह उनके सामने है। यही नहीं उन्होंने इस कविता को 21वीं सदी की विश्व की सबसे लंबी कविता होने का भी दावा करते हैं।

निर्माता बाबी बेदी हैं जबकि निर्देशन अजीत कर रहे हैं

अपनी आगामी फिल्मों के बारे में उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को वह एक सप्ताह के लिए पुणे जा रहे हैं जहां उन्हें सांई बाबा के जीवन पर बन रही एक वेब सीरीज की शूटिंग का आखिरी शेडयूल पूरा करना है। इसमें वह सांई बाबा के गुरू की भूमिका में दिखाई देंगे। इस वेब सीरीज के निर्माता बाबी बेदी हैं जबकि निर्देशन अजीत कर रहे हैं।

वर्ष 1977 से 1980 तक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के छात्र रहे ललित ने बताया कि इस वेब सीरीज की सम्पूर्ण शूटिंग पुणे से लगभग एक घंटे की दूरी पर स्थित बोर गांव में मशहूर मराठी कलाकार दादा कोंडके के फार्म हाउस पर सम्पन्न हुई है।

उन्होंने यह भी बताया कि अपनी दूसरी कमर्शियल फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म का नाम सार्वजनिक न करते हुए कहा कि इस फिल्म में वह एक राजपरिवार के राजपुरोहित की भूमिका में हैं और फिल्म की शूटिंग लगभग पूर्ण हो चुकी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button