14 हजार से नीचे उतरे संक्रमण के नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में पिछले 24 घंटों के दौरान बड़ी कमी दर्ज की गयी और इनकी संख्या 14 हजार से कम रही जबकि इसी अवधि में महामारी को मात देने वालों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रही। इस बीच देश में अब तक 16 लाख 15 हजार 504 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाये जा चुके हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में पिछले 24 घंटों के दौरान बड़ी कमी दर्ज की गयी और इनकी संख्या 14 हजार से कम रही जबकि इसी अवधि में महामारी को मात देने वालों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रही। इस बीच देश में अब तक 16 लाख 15 हजार 504 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 13,203 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ छह लाख 67 हजार से अधिक हो गयी है। इसी दौरान 13,298 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 30 हजार 84 हो गयी। सक्रिय मामले 226 कम होकर 1,84,182 रह गये हैं । इसी अवधि में 131 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 470 हो गया है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.83 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.73 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है। केरल में पिछले 24 घंटों में 843 सक्रिय मामले बढ़े , हालांकि सबसे अधिक 5173 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 73,121 हो गये हैं वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.13 लाख हो गया है जबकि 20 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3607 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

ये भी पढ़े-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के काफिले में शामिल कार पलटी, एक घायल

महाराष्ट्र में इस दौरान सर्वाधिक 964 सक्रिय मामले बढ़े हैं जिससे कुल सक्रिय मामले 46,057 हो गये हैं। वहीं 1743 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद करीब 19.12 लाख हो गयी है जबकि 45 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50,785 हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 1741 रह गयी है। वहीं नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,808 हो गयी है। दिल्ली में अब तक 6.21 लाख मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 161 बढ़े हैं और इनकी संख्या 7529 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,197 हो गया है तथा अब तक 9.16 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 248 कम होकर 7082 रह गये हैं। इस महामारी से 8617 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.83 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4904 रह गयी है तथा अभी तक 12,316 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.17 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 3234 हो गये हैं और 1590 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.88 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 6323 रह गये हैं और 10,115 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.51 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 2256 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.64 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5555 मरीजों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 139 कम हुए हैं और इनकी संख्या 4171 रह गयी है तथा अब तक 2.45 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3789 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 4943 रह गये हैं। राज्य में 2.88 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं आठ और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3617 हो गयी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 4665 रह गये हैं तथा 4376 लोगों की मौत हुई है और करीब 2.50 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
बिहार में सक्रिय मामले 2317 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1479 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.54 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3010, राजस्थान में 2758, जम्मू-कश्मीर में 1929, ओडिशा में 1905, उत्तराखंड में 1631, असम में 1078, झारखंड में 1063, हिमाचल प्रदेश में 973, गोवा में 761, पुड्डुचेरी में 645, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 369, चंडीगढ़ में 334, मेघालय में 146, सिक्किम में 133, लद्दाख में 129, नागालैंड में 88, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button