LIVE: योगी सरकार की गुड गवर्नेंस ने प्रदेश में उद्योग के लिए नया माहौल तैयार किया- गौतम अडानी


उद्योगपतियों ने भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को सम्बोधित किया
अडानी ग्रुप के फाउंडर एंड चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि इन्वेस्टर समिट की बड़ी सफलता के बाद मुझे उत्तर प्रदेश में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बुलाया गया इसके लिए मैं धन्यवाद करता हूं। यह प्रोग्राम साफ करता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए पूरे प्रयत्न कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि पांच महीने के अंदर ही 60 हजार करोड़ का निवेश प्रदेश में हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की गुड गवर्नेंस ने प्रदेश में उद्योगों के लिए एक माहौल दिया है। अडानी ग्रुप ने प्रदेश में 36 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू साइन किया था।
– इस मौके पर एसेल ग्रुप के प्रमुख सुभाष चंद्रा ने कहा कि आज जो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो रही है। उससे हम करीब 25 हजार लोगों को रोजगार दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से योगी सरकार काम कर रही है। उससे हम जल्द ही प्रदेश में अपने बाकी के निवेश प्रोजेक्ट को भी पूरा कर सकेंगे।
इस मौके पर संबोधित करते हुए यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से प्रदेश में 60 हजार करोड़ की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास होने जा रहा है। यह पहला मौका है जब यूपी में इतने बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में हमने प्रदेश में कार्यसंस्कृति में बदलाव किया है। अब अगर कोई भी निवेशक सीएम से मिलना चाहता है तो हम उसकी 24 घंटे में मुलाकात करवाते हैं। यही कारण हैं कि कार्यसंस्कृति बदलने से प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेशक आ रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]