LIVE: कांग्रेस अधिवेशन में राहुल का वार, बोले- देश में गुस्सा फैलाया जा रहा है

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज पार्टी के महाधिवेशन को संबोधित करेंगे. इस अधिवेशन में पार्टी की अगले पांच साल की दशा-दिशा तय होगी. इस दौरान आर्थिक और विदेशी मामलों सहित चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. ये महाधिवेशन दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में हो रहा है. पिछले साल राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उनके नेतृत्व में कांग्रेस का यह पहला महाधिवेशन है.

लाइव अपडेट्स –

10.45 AM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वतंत्रतासेनानियों को सम्मानित किया.

10.34 AM: अधिवेशन में कांग्रेस के दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई.

10.29 AM: कार्यक्रम में अजय माकन ने कहा कि पिछले एक दशक में राहुल गांधी दलितों और पिछड़ों की आवाज़ बन गए हैं. माकन ने कहा कि देश की सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करना अब राहुल गांधी के हाथ में है.

10.11 AM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अधिवेशन में पहुंचे, ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

View image on TwitterView image on Twitter

Sonia Gandhi, Rahul Gandhi & Manmohan Singh at ‘s Indira Gandhi Stadium for Congress’ plenary session.

10.08 AM: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अधिवेशन में पहुंचीं.

10.03 AM: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अधिवेशन में हिस्सा लेने पहुंचे.

नेता नहीं कार्यकर्ताओं का अधिवेशन

अधिवेशन के दौरान मंच पर कोई भी नेता मौजूद नहीं रहेगा. पार्टी संदेश देना चाह रही है कि ये नेतृत्व नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं का अधिवेशन है. अधिवेशन में बूथ और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को राजनीतिक प्रस्ताव पर बोलने का मौका मिलेगा. राहुल के भाषण के बाद ए.के. एंटनी राजनीतिक प्रस्ताव पेश करेंगे. इन प्रस्तावों में ईवीएम से बैलेट पर चुनाव, आरएसएस और बीजेपी देश के लिए नुकसानदेह, 2019 के लिए कांग्रेस की राजनीतिक दिशा पर चर्चा होगी.

राहुल ने बदला ट्विटर हैंडल

अधिवेशन शुरू होने से पहले राहुल ने ट्वीट कर सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. अधिवेशन से ठीक पहले राहुल ने अपना ट्विटर अकाउंट @OfficeOfRG से बदलकर @RahulGandhi कर लिया. कांग्रेस ने अधिवेशन शुरू होने से पहले मोदी सरकार के खिलाफ 5 बुकलेट जारी की हैं. इन बुकलेट को कार्यकर्ताओं के बीच बांटा जाएगा.

इन मुद्दों पर है बुकलेट –

1.  युवा, नौकरी, महिला, अल्पसंख्यक

2. अर्थव्यवस्था

3. राष्ट्रीय सुरक्षा

4. मोदी सरकार की लूट

5. किसानों के मुद्दों पर

Welcome delegates and distinguished guests to the .

Over the next two days I look forward to interacting with you and to sharing experiences and perspectives that will together help us build a stronger, more vibrant Congress party.

Jai Hind.

बैठक में बनी रणनीति

पार्टी के 84वें महाधिवेशन से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में इस विषय पर समिति की बैठक हुई. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, जनार्दन द्विवेदी और पार्टी के प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया.

बैठक में महाधिवेशन के दौरान पारित किए जाने वाले चार प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया. इनमें राजनीतिक, आर्थिक, विदेशी मामलों तथा कृषि, बेरोजगारी एवं गरीबी उन्मूलन के प्रस्ताव शामिल हैं. पार्टी हर क्षेत्र पर अपना दृष्टिकोण रखेगी और वर्तमान परिदृश्य से उसकी तुलना करेगी.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

UPA Chairperson Smt Sonia Gandhi, Former Prime Minister Dr Manmohan Singh and Congress President Rahul Gandhi with senior Congress Leaders at the meeting of the Subjects Committee of the Congress Plenary at Constitution Club, New Delhi

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि इन चारों प्रस्तावों को चिंतन बैठक में अंतिम रूप दिया गया. उन्होंने कहा कि महाधिवेशन में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के विचार जानने के बाद उनके अनुरूप इनमें संशोधन करने के बाद ही पारित किया जाएगा.

गठबंधन पर पार्टी की योजना का संकेत

महाधिवेशन का समापन भी कांग्रेस अध्यक्ष के भाषण से होगा, जिसमें वह आगामी चुनावों के लिए पार्टी की योजनाओं की दिशा तय करेंगे. सूत्रों ने कहा कि राजनीतिक प्रस्ताव में समान विचारों वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करने के बारे में पार्टी की योजना का संकेत मिलेगा. कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी दलों का एक बड़ा मोर्चा बनाने का प्रयास करना चाहती है. संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रात्रि भोज में 20 विपक्षी दलों के नेताओं को बुलाकर इस दिशा में पहल की है.

सोनिया गांधी भी करेंगी संबोधित

सुरजेवाला ने कहा, ‘इस बार अन्य सत्रों की तुलना में महाधिवेशन अलग होगा क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष नेताओं की तुलना में कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देना चाहते हैं.’ कांग्रेस प्रमुख की बजाए ध्यान कार्यकर्ताओं पर केंद्रित होगा, जिन्हें पार्टी की भावी रणनीति के बारे में बोलने का मौका दिया जाएगा. महाधिवेशन को संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी भी संबोधित करेंगी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button