LIVE: ग्रेटर नोएडा में गिरीं 2 इमारतें, 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में मंगलवार रात दो इमारतें भरभराकर गिर गईं. बताया जा रहा है कि शाहबेरी में निर्माणाधीन बिल्डिंग के बगल में पहले से ही एक बिल्डिंग बनी हुई थी. पुरानी इमारत निर्माणाधीन इमारत पर गिर गई और दोनों इमारतों को नुकसान पहुंचा है. पुरानी इमारत में कुछ परिवार रह रहे थे. नई इमारत में मजदूर सो रहे थे. इस दुर्घटना से दोनों इमारतों में सो रहे लोग फंसे हुए हैं.

हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. एनडीआरएफ की टीम के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर बचाव कार्य में जुट गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 12 एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

ANI UP

@ANINewsUP

: Building collapse in Greater Noida’s Shah Beri village: 2 dead bodies have been recovered by the NDRF team.

ANI UP

@ANINewsUP

Our priority right now is to save any life that is left. 12 ambulances are present here & all the hospitals nearby have been alerted. NDRF teams & dog squads are also present on the spot: Union Minister Mahesh Sharma on building collapse in Greater Noida’s Shah Beri village

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर कहा है कि एनडीआरएफ और पुलिस की मदद से तुरंत राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया जाए.

ये है पूरा घटनाक्रम

रात 9 बजे- नोएडा फायर सर्विस और नोएडा पुलिस को बताया गया कि ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो बिल्डिंग गिर गई हैं.

तकरीबन 9:45 बजे- नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची

रात 11:00 बजे- NDRF की टीम मौके पर पहुंची

लगभग 11:30 बजे- NDRF की चार टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया. सबसे पहले डॉग स्कवॉयड की मदद से जीवितों का पता लगाने की कोशिश की गई.

लगभग रात 1:15 बजे- मलबे से दो शव निकाले गए

रात 2:00 बजे- जेसीबी मशीन से मलबे को हटाने का काम शुरू

हादसे में 20 लोग फंसे

मंगलवार रात करीब नौ बजे अचानक पुरानी इमारत निर्माणाधीन इमारत पर भरभराकर गिर पड़ी. हादसे में 20 लोगों के फंसे होने की सूचना है. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की 2 टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं. क्रेन के सहारे मलबे को हटाने का काम जारी है. कुछ लोगों को निकाला गया है, लेकिन अभी भी काफी लोगों के दबे होने की खबर है.

जानकारी के मुताबिक दोनों इमारतों का निर्माण ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के नियमों को ताक पर रखकर किया गया था. यह मामला थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी गांव का है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

ANI UP

@ANINewsUP

: Two buildings have collapsed in Shah Beri village under Bisrakh police station limits in Greater Noida, trapping several people under the debris. A National Disaster Response Force team has reached the spot. More details awaited.

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के गांव शाहबेरी की इस इमारत में दर्जनभर मजदूर रह रहे थे. उन्होंने बताया कि मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है. दमकल विभाग की गाड़ियां मलबा हटाने का काम कर रही हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button