चुनाव आयोग ने किया बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान, इस दिन बिहार की जनता को मिलेगा नया सीएम

आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया . चुनाव आयोग दोपहर 12.30 बजे दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 243 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव की तारीखों का एलान किया .

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया . चुनाव आयोग दोपहर 12.30 बजे दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 243 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव की तारीखों का एलान किया . बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर 2020 को खत्म हो रहा है. इसलिए नई सरकार का गठन विधानसभा के कार्यकाल खत्म होने से पहले जरूरी है. तीन चरणों में होगा चुनाव।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 live update :

हार विधानसभा की वर्तमान दलीय स्थिति: कुल सीटें- 243, एनडीए (कुल सीटें-130) जेडीयू- 69, बीजेपी– 54, एलजेपी- 2 हम– 1 निर्दलीय– 4 महागठबंधन (कुल सीटें 101) आरजेडी -73, कांग्रेस–23 सीपीआई (एमएल)– 3, निर्दलीय- 1, अन्य एआईएमआईएम– 1, खाली

महागठबंधन (कुल सीट- 101)RJD– 73CONGRESS– 23CPI (ML)– 3OTHERS- 1

NDA (कुल सीट-130)JDU- 69BJP– 54LJP- 2HAM– 1OTHERS– 4

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच तगड़ी टक्कर मानी जा रही है। एनडीए ने नीतीश कुमार को एकबार फिर से सीएम का प्रत्याशी बनाया है।

  • कोविड के चलते नए सुरक्षा मानकों के तहत चुनाव होंगे। पोलिंग बूथ पर मतदाताओँ की संख्या घटाई जाएगी। एक बूथ पर 1 हजार मतदाता होंगेः सुनील अरोड़ा।
  • बिहार चुनाव में इसबार एक लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त’.
  • बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव होना है। कोरोना के दौर में पहला बड़ा चुनाव होने जा रहा हैः चुनाव आयोग।

निर्वाचन आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव आयोग को लेकर ही हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, बिहार में तीन चरणों में चुनाव हो सकते हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में 28 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव की भी घोषणा हो सकती है।

कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग विज्ञान भवन के हॉल नंबर पांच में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित हुआ । सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर सिर्फ पीआईबी एक्रिडेटेड पत्रकारों को ही एंट्री मिली। बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही देश की 65 सीटों पर उपचुनाव के लिए भी तारीख का ऐलान हो सकता है।

2015 में साथ लड़े थे राजद और जदयू

2015 के चुनाव में राजद जदयू और कांग्रेस साथ मिलकर महागठबंधन बनाया था। इस गठबंधन को 178 सीटें मिलीं थी। लेकिन, डेढ़ साल बाद ही नीतीश महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में चले गए। इस चुनाव में एनडीए में भाजपा, लोजपा और हम (सेक्युलर) के साथ जदयू भी है। वहीं, पिछले चुनाव में एनडीए का हिस्सा रही रालोसपा महागठबंधन के साथ है।

 

2019 लोकसभा चुनाव में 223 विधानसभा सीटों पर आगे था एनडीए

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 में 39 सीटें एनडीए को मिली थीं। सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार जीता था। लोकसभा के नतीजों को अगर विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से देखें तो एनडीए को 223 सीटों पर बढ़त मिली थी। इनमें से 96 सीटों पर भाजपा तो 92 सीटों पर जदयू आगे थी। लोजपा 35 सीटों पर आगे थी।

एक सीट जीतने वाला महागठबंधन विधानसभा के लिहाज से 17 सीटों पर आगे था। इनमें 9 सीट पर राजद, 5 पर कांग्रेस, दो पर हम (सेक्युलर) जो अब एनडीए का हिस्सा हैं और एक सीट पर रालोसपा को बढ़त मिली थी। अन्य दलों में दो विधानसभा क्षेत्रों में एआईएमआईएम और एक पर सीपीआई एमएल आगे थी।

मुख्यमंत्री पद के दावेदार

  • नीतीश कुमार: 2010 के चुनाव में नीतीश एनडीए की ओर से तो 2015 में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा थे। इस बार फिर वो एनडीए की ओर से सीएम फेस होंगे। पिछले 15 साल से राज्य में नीतीश की पार्टी सत्ता में है। इनमें 14 साल से ज्यादा नीतीश ही मुख्यमंत्री रहे हैं।

  • तेजस्वी यादव: महागठबंधन की ओर से इस बार तेजस्वी यादव चेहरा हो सकते हैं। लालू यादव के जेल जाने के बाद महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद का चेहरा तेजस्वी ही हैं। हाल ही में, राजद के पार्टी कार्यालय के बाहर चुनाव से जुड़ा जो पोस्टर लगाया गया उसमें अकेले तेजस्वी नजर आ रहे थे। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का चेहरा पोस्टर से गायब था।

कोरोना काल में चुनाव कराने पर गाइडलाइन

21 अगस्त चुनाव आयोग ने कोरोना के दौर में चुनाव कराने के लिए गाइडलाइन जारी की थी। आयोग ने कोरोना के चलते उम्मीदवारों को ऑनलाइन नॉमिनेशन भरने की सुविधा दे दी है।

हालांकि, इसका प्रिंट निकालकर उम्मीदवार को चुनाव अधिकारी को सौंपना होगा। इसके अलावा थर्मल स्कैनर हर बूथ पर होंगे और एंट्री प्वाइंट पर हर किसी की स्कैनिंग की जाएगी। इसके अलावा हर बूथ पर 1500 की बजाय 1000 वोटरों को बुलाया जाएगा। अगर किसी का टेम्परेचर ज्यादा पाया गया तो वह आखिरी घंटे में ही वोट डाल सकेगा।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button