LIVE: पीएम मोदी का राहुल पर तंज- आप नामदार, मैं कामदार, कैसे आंख मिलाऊं

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन है और आज लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जाएगी. बुधवार को टीडीपी सांसद की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मंजूर किया था, जिसके बाद उस पर चर्चा के लिए शुक्रवार का दिन तय हुआ था.

LIVE UPDATES

10:37 PM: पीएम ने कहा- हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई हो

10:34 PM: पीएम ने कहा- हमने महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. तीन तलाक के मुद्दे पर हमारी सरकार मुस्लिम महिलाओं के साथ है. बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ जनअभियान बना है.  

10:32 PMपीएम ने कहा- हमने बैंक में सुधार के लिए बहुत सारे कदम उठाए हैं. हमने एनपीए को भी कम करने के लिए कार्रवाई की है.  बैंकों को 2 लाख 10 हजार करोड़ से ज्‍यादा की राशि री-कैपिटलाइजेशन के लिए दिए जा रहे हैं. बैंकरप्‍सी कानून से एनपीए की रिकवरी में मदद मिलेगी. अगर 2014 में एनडीए की सरकार नहीं बनी होती तो यह देश बहुत बड़े संकट में होता.    

10:24 PM: पीएम मोदी ने कहा – कांग्रेस ने अर्थव्‍यवस्‍था को खोखला कर दिया. 2009 से 2014 तक बैंकों को लूटने का खेल चलता रहा. आजादी के 60 साल में हमारे देश की बैंकों ने लोन के रुप में जो राशि दी वो 18 लाख करोड़ थी लेकिन 2008 से 2014 के बीच यह राशि 18 लाख से 52 लाख करोड़ हो गई.

10:21 PM: लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान टीडीपी के सांसद नारेबाजी कर रहे हैं.

10:19 PM: पीएम मोदी ने कहा – आंध्र के लोगों की हमें चिंता. टीडीपी ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए यू-टर्न लिया. मैंने चंद्रबाबू नायडू जी को हिदायत दी थी. चंद्रबाबू नायडू वाईएसआर के जाल में फंस गए. 

10:14 PM: पीएम ने कहा – कांग्रेस की वजह से तेलंगाना का विवाद. भारत और पाक का विभाजन भी आपकी करतूत.

10:09 PM: पीएम मोदी ने पी चिदंबरम के पुराने बयान का किया जिक्र. तब चिदंबरम ने कांग्रेस के खिलाफ बयान दिया था.

10:08 PM: पीएम ने कहा – कांग्रेस तो डूबी हुई है, उनके साथ जाने वाले भी डूबेंगे. 

10:05 PM: पीएम ने कहा- हम चौकीदार भी हैं, भागीदार भी हैं लेकिन आप की तरह ठेकेदार नहीं हैं. हम गरीबों, किसानों और नौजवानों के सपनों के भागीदार हैं.

10:02 PM: राहुल गांधी के आंख मारने पर पीएम का तंज- आज इन आंखों का खेल पूरा देश देख रहा है.

10:00 PM: राहुल गांधी को आंख में आंख डालने वाले बयान पर पीएम बोले – हां, हम गरीब है. हमारी हैसियत आंख में आंख डालने की नहीं. आप तो नामदार हैं, हम तो कामदार हैं. जिन लोगों ने आंख में आंख डालने की कोशिश की उनके साथ क्‍या किया गया. इतिहास गवाह है.  

09:56 PM: मोदी ने कहा – गाली देना है तो मुझे दो, देश की सेना को नहीं

09:57 PM: 1979 में चौधरी चरण सिंह जी को पहले समर्थन का भ्रम दिया गया फिर वापस ले लिया गया. यह किसान नेता का अपमान था. यह फॉर्मूला लंबे समय तक चलता रहा.

09:56 PM: पीएम मोदी का सोनिया गांधी पर तंज- जो नंबर का दावा कर रहे हैं, ये उनका अहंकार है.

09:55 PM: पीएम ने कहा – राफेल पर गुमराह किया गया. देश के सेनाध्‍यक्ष के लिए गलत भाषा का इस्‍तेमाल किया गया.   राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बचकानी हरकत से बचना चाहिए.

09:50 PM: राहुल गांधी पर पीएम पर तंज-  डोकलाम के विषय पर अगर जानकारी नहीं है तो बोलने से बचना चाहिए. जो डोकलाम पर बोलते हैं वो चीनी राजदूत से मिलते हैं.  देश की सुरक्षा को लेकर ऐसी बचकानी हरकतें नहीं करनी चाहिए.

09:48 PM: राहुल गांधी पर पीएम पर तंज-  आज कल शिव भक्ति की बातें हो रही हैं. भगवान आपको इतनी शक्ति दे कि 2024 में फिर से आपको अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाना पड़े.

09:45 PM: पीएम ने कहा – कांग्रेस को खुद पर अविश्‍वास है. उनको ईवीएम, चुनाव आयोग, न्‍यायालय, आरबीआई जैसी संस्‍थाओं पर विश्‍वास नहीं है.

09:40 PM: जब हम डिजिटल लेनदेन की बात करने लगे तो सदन में बैठे लोग बताने लगे कि हमारे देश में लोग अनपढ़ हैं. ऐसे लोगों को हमारे देश की जनता ने तमाचा मारा है. इनकी यही मानसिकता गलत है.

09:37 PM: हमारी उपलब्‍धियों पर विपक्ष को विश्‍वास नहीं.

09:36 PM: पीएम मोदी के भाषण के दौरान हंगामा.

09:32 PM:  हमें कहा गया कि जब मैं बोलूंगा तो आप 15 मिनट भी नहीं टिक सकेंगे. मैं उपलब्‍धियों के साथ खड़ा हूं.

09:28 PM: पीएम मोदी ने कहा- हम यहां इसलिए हैं क्‍योंकि सवा सौ करोड़ देशवासियों का हमें आर्शीर्वाद है. आप इस प्रस्‍ताव के जरिए उन लोगों का अपमान न करें.

09:24 PM:  मोदी ने कहा – अविश्‍वास प्रस्‍ताव के बहाने अपने कुनबे को जमाने की कोशिश की गई है.

09:20 PM:  राहुल गांधी के गले मिलने पर पीएम मोदी बोले- कुर्सी पर पहुंचने की जल्‍दबाजी है.

09:19 PM: पीएम मोदी ने कहा , संसद में बहुमत नहीं फिर भी अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाया गया है.

09:17 PM: पीएम मोदी ने बोलना शुरू किया.

09:14 PM: कैराना से आरएलडी सांसद तबस्सुम बेगम ने कहा – समाज का कोई भी वर्ग सरकार से खुश नहीं. सरकार किसानों को उनका हक नहीं दे रही है. मैं महिला सांसद हूं. महिला होने के नाते कहना चाहूंगी कि इस सरकार ने बेटियों को महफूज करने का कोई माहौल नहीं बनाया.

09:11 PM: स्वाभिमान शेतकरी संगठन के नेता व सांसद राजू शेट्टी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है.

09:07 PM: RPI नेता रामदास आठवले ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लगाया गला, पर मोदी को पता है कांग्रेस को हराने की कला. पीएम मोदी जीतेंगे 2019 का साल. मोदी हमारी टीम के कप्तान हैं. वह हमारी टीम के विराट कोहली हैं. वह हमें 2019 का मैच जिताएंगे.

09:05 PM: भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन को राफेल डील पर गुमराह किया. उनके बयान का फ्रांस की ओर से भी खंडन आ गया है. उन्हें सदन से और देश से माफी मांगनी चाहिए.

08:59 PM:  नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें पाकिस्‍तान से बात करना होगा. उन्‍होंने कहा कि यह वतन मेरा है और मैं इस वतन की मिट्टी में ही मरूंगा. अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि दुनिया के देशों से सीखने की जरुरत. मैं आज पीएम मोदी से अपील करता हूं कि नफरतों को छोड़ दीजिए. हम दुश्‍मन नहीं हैं. आज जो हालात हैं उससे हमारे युवाओं को डर लग रहा है.  

08:55 PM: हम सब इस वतन को मिलकर अच्छा बनाना चाहते हैं, आप इस वतन को अकेले नहीं बना सकते.

08:55 PM: फारूक अब्दुल्ला ने कहा- मैं किसानों, दलितों की बात नहीं करूंगा. मैं सिर्फ कश्‍मीर की बात करूंगा. कहा गया कि नोटबंदी में पत्‍थरबाजी रुक जाएगी लेकिन क्‍या ऐसा हुआ.

08:52 PM: ओवैसी ने कहा कि क्‍या अाप कांग्रेस मुक्‍त भारत चाहते हैं या भारत को मुसलमानों से मुक्‍त करना चाहते हैं.

08:51 PM: पीएम मोदी ने कहा था कि वह मुसलमानों के हाथ में कंप्यूटर-कुरान देखना चाहते हैं, क्या अब वह ऐसा नहीं चाहते हैं?

08:50 PM: असदुद्दीन ओवैसी ने बोलना शुरू किया. ओवैसी ने पीएम मोदी से 7 सवाल पूछे. मुसलमानों के मुद्दे पर सरकार पर पक्षपात का लगाया आरोप.

08:45 PM: झारखंड के सांसद विजय कुमार हंसदक ने तंज कसते हुए कहा, गाय को आधार दिया जाए.

08:40 PM: नालंदा से जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि देश के पीएम के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाना सही नहीं. यह गरीबों की सरकार है.

08:20 PM: बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ ने कहा संसद ने कांग्रेस जैसे पार्टी के अध्यक्ष का जो व्यवहार देखा है इससे कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा संसद को किस दिशा मे ले जा रहे हैंकांग्रेस अध्यक्ष प्रधानमंत्री से गले मिलने गए और गले पड़ कर रह गए

08:15 PM: आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान ने कहा बीजेपी फेडरल स्ट्रकचर को खत्म करना चाहती है, दिल्ली के एलजी पर वायसराय की आत्मा हावी है 

08:05 PM: टीडीपी सांसद राममोहन नायडू ने कहा बीजेपी का मुख्यालय डेढ़ साल मे बना तो क्या आंध्र मे आईआईटी, आईआईएम चार साल मे भी नहीं बन सकते

08:03 PM: टीडीपी सांसद राममोहन नायडू ने कहा आंध्र प्रदेश को 10 साल तक विशेष राज्य का दर्जा मिले. बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र मे भी 10 साल का प्रावधान था

07:55 PM: अपना दल सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा हमारी सरकार मे जुमलों को हकीकत मे तब्दील करने का काम किया. हमने गरीबी हटाओ का जुमला नहीं दिया लेकिन हमारी सभी योजनाओं को गरीबों पर क्रेंदित रखा

07:50 PM: आरजेडी सांसद जयप्रकाश यादव आप शिकारी हैं. शिकारी आएगा जाल बिछाएगा. 2019 मे जनता आपके जाल मे फंसने वाली नहीं है

07.34 PM: शिरोमणि अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने लोकसभा में उठाया 1984 सिख दंगों का मामला. उन्होंने कहा हमें सरकार से दोषियों को सजा दिलाने की उम्मीद थी लेकिन कांग्रेस ने तो केस ही बंद कर दिए थे. मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही उन मामलों को फिर से शुरू किया है. उन्होंने कहा कि देश में विकास का मॉडल मोदी सरकार लेकर आई है और देश की 90 फीसद आबादी को आज इसका फायदा मिल रहा है.

07.34 PM: शिरोमणि अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि हम यह झेल चुके हैं और किसी के साथ भी ऐसा नहीं होना चाहिए.

07.32 PM: टीएमसी सांसद त्रिवेदी ने कहा कि लिंचिंग हमारा भारत नहीं हो सकता, असली देशभक्त आज दुखी-नाराज है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी का तय लक्ष्य पूरा नहीं हुआ और विभागों में फूट डली हुई है. उन्होंने कहा कि शोषित, दलितों की लिंचिंग हो रही है और उन्हें इसकी वजह तक नहीं पता.  

07.27 PM: टीएमसी सांसद ने कहा कि आप तमाम योजनाओं का ढोल पीटते हैं लेकिन सच नहीं बताते क्योंकि इससे आपकी पोल खुल जाएगी. स्पीकर ने त्रिवेदी से अपनी बात जल्द खत्म करने की अपील की. इसपर त्रिवेदी ने आपत्ति जताई और कहा कि मुझे कम वक्त क्यों दिया जा रहा है. 

07.25 PM: दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि आज रुपया सबसे कमजोर हालत में है, अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि जीडीपी का अनुमान गलत तरीके से लगाया जाता है, विदेश निवेश घटा है, निर्यात घटा, रोजगार घटा, बैंक कर्जे में हैं.

07.23 PM: दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी राम के नाम राज करना चाहती थी लेकिन राम खुद राज छोड़ कर चले गए. आपके लिए राम सिर्फ अयोध्या में हैं लेकिन हमारे लिए कण-कण में राम हैं. आप तो राम पर भी कब्जा करना चाहते हैं लेकिन हम सभी में राम को देखते हैं. त्रिवेदी ने कहा कि आप हर सवाल का जवाब देते हैं कि हिन्दू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान, श्मसान-कब्रिस्तान, आपके पास सिर्फ यही जवाब है.

07.21 PM: दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी धर्म की दुहाई देती है लेकिन वह जानती भी नहीं धर्म क्या है. उन्होंने कहा कि नंबर के बारे में हमसे पूछा जाता है लेकिन महाभारत की लड़ाई कौरव के पास बड़ी संख्या थी लेकिन पांडवों के पास संख्या नहीं थी लेकिन सत्य था. आखिर में जीत सत्य की ही हुई. दिनेश त्रिवेदी ने कहा हो सकता है कि आज यह प्रस्ताव आंकड़ों की कमी से गिर जाए लेकिन आखिर में सत्य ही जीतेगा.

07.18 PM: दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा कि सरकार आज शुतुरमुर्ग की तरह सिर छुपाए हुए है और सच नहीं देखना चाहती. त्रिवेदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जजों ने कहा कि लोकतंत्र पर खतरा है. उन्होंने कहा कि आज मॉबोक्रेसी का दौर चल रहा है और लोगों पर डर का माहौल है.   

07.16 PM: दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि हमने सोमवार को चर्चा कराने की मांग की थी लेकिन सरकार ने मांग नहीं मानी. उन्होंने कहा कि गांधी जी का सीना बड़ा नहीं था लेकिन दिल बड़ा था. सरकार इस चर्चा को आगे टाल भी सकती थी लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया. त्रिवेदी ने कहा यह उसूलों की लड़ाई है.

07.14 PM: दिनेश त्रिवेदी ने लोकसभा में कहा कि हमारी पार्टी और नेता ममता बनर्जी टीडीपी और आंध्र प्रदेश की जनता के साथ हैं. उन्होंने कहा कि आज क्या आलम हो गया है कि बीजेपी के सहयोगी रह चुकी टीडीपी को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से एक के बाद एक लोग अलग हो रहे हैं.

07.12 PM: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे हैं टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी

07.01 PM: लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने बताया कि चर्चा लंबी चल सकती है इसलिए मंत्रालय की ओर से सांसदों के लिए रात्रि भोज की व्यवस्था की गई है. साथ ही मीडिया के बंधुओं के लिए भोज की व्यवस्था की गई है.

06.58 PM: अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे हैं AIADMK सांसद जे जयवर्धन

06.56 PM: बीजेपी सांसद हरि बाबू ने कहा कि टीडीपी राजनीतिक वजहों से अविश्वास प्रस्ताव लाई, आंध्र प्रदेश का हित इनके एजेंडे में नहीं है. उन्होंने कहा कि आपके बिना ही हम आंध्र प्रदेश का विकास करके दिखाएंगे.

06.48 PM: बीजेपी सांसद हरि बाबू ने कहा कि सरकार आंध्र प्रदेश को ज्यादा पैसा देने और सभी आर्थिक मदद देने को तैयार इसलिए टीडीपी सरकार पर धोखा देने का आरोप न लगाए. उन्होंने कहा टीडीपी बताए कि वह क्या आर्थिक मदद चाहती है या फिर सिर्फ हंगामे के लिए यह मांग कर रही है.

06.42 PM: खड़गे ने फिर लोकसभा में खड़े होकर कहा कि सरकार ने देशवासियों को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाकर उन्हें लूटने का काम किया है.

06.35 PM: अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बोल रहे हैं बीजेपी सांसद हरि बाबू कंम्भमपति

06.29 PM: खड़गे ने कहा कि बैंकों के लुटेरे वापस कब आएंगे, किसान के हालत कब सुधरेंगे, कालाधन कब आएगा, यूनिवर्सिटी में पिछड़ो को कब आरक्ष कब मिलेगा इस जवाब सरका दे. उन्होंने कहा कि जब मोदी जी सत्ता से जाएंगे लगता है तभी अच्छे दिन आएंगे.

06.23 PM: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी संविधान को बदलना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि 80 लाख करोड़ का काला धन वापस कब आएगा. बीजेपी सांसद ने RSS का नाम लिए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई, स्पीकर ने कार्यवाही से नाम हटाने की बात कही.

06.18 PM: मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन आपने जो वादा किया उसके मुताबिक फसलों की कीमत नहीं बढ़ाई. खड़गे ने कहा कि सरकार प्रचार में ज्यादा जोर देती है और कारोबारी भी आपके साथ हैं. खड़गे ने कहा कि एमसीपी बढ़ाने का फैसला चुनाव के मद्देनजर लिया गया है लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है.

06.13 PM: खड़गे ने कहा कि कांग्रेस आंध्र प्रदेश के लोगों के हितों की रक्षा के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी. यहां संख्याबल नहीं रहते हुए भी हम सभी ने टीडीपी के इस प्रस्ताव का समर्थन किया है. इसके अलावा एनसीपी, मुस्लिम लीग, सीपीआई, सीपीएम जैसे दलों ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है.

06.09 PM: अविश्वास प्रस्ताव लाने की वजह पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि टीडीपी, कांग्रेस समेत अन्य दलों ने इसका नोटिस दिया. उन्होंने स्पीकर को ज्यादा वक्त देने के लिए धन्यवाद भी कहा. आंध्र का मुद्दा उठाते हुए खड़गे ने कहा कि हम आपके साथ हैं फिर भी आप टीडीपी की मांग मानने को तैयार नहीं है. सरकार नहीं चाहती कि आंध्र प्रदेश को उनका हक मिले, क्योंकि बीते सत्र में हम चर्चा चाहते थे लेकिन सरकार तैयार नहीं थी.

06.09 PM: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यहां चर्चा के दौरान बार-बार कहा गया कि विपक्षी दल मदद नहीं करते लेकिन लोकपाल में एक छोटा सा बदलाव करने के लिए आप तैयार नहीं है, ऐसे में आपको लोकतंत्र के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है. आप विपक्षी दल के नेता को लोकपाल में शामिल करने का संशोधन आजतक नहीं लाए हैं. आप लोकतंत्र के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हो लेकिन सच्चाई अलग है. 

06.05 PM: मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लोकतंत्र वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि अगर आज हम आपके जैसे चलते तो लोकतंत्र खत्म ही हो जाता. उन्होंने कहा कि आपने समाज को तोड़ने की कोशिश की, असमानता की ओर समाज को ढकला जा रहा है, ऐसे में लोकतंत्र खत्म ही हो जाता. कांग्रेस ने लोकतंत्र बचाने की कोशिश की ये आपको मानना पड़ेगा.

06.03 PM: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राजनाथ सिंह ने अभी हमें देश का इतिहास पढ़ाया. कर्नाटक के हर एक व्यक्ति का जो पता है वह पाठ राजनाथ जी हमें पढ़ा रहे थे. उन्होंने कहा कि आपने कोई नई बात नहीं बताई, आपको साढ़े चार साल की उपलब्धियां बतानी चाहिए थी. राजनाथ सिंह रामामण-महाभारत तक गए लेकिन सिर्फ राम, भीम और कृष्ण ही याद आए. आपके तो मुख में राम बगल में छुरी है.

06.02 PM: लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन को बताया कि चर्चा को अभी 7 बजे तक बढ़ाने का फैसला किया गया है.

05.59 PM: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रस्ताव के समर्थन में बोल रहे हैं.

05.58 PM: रामविलास ने कहा कि मंत्री और सहयोगी दल क्या बोलते हैं इससे क्या लेना, क्या पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर बनना चाहिए, उन्होंने तो कोर्ट का फैसला मानने की ही बात कही. पासवान ने कहा कि सरकार संविधान के मुताबिक काम कर रही है और एक भी काम अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मेहनत करनी चाहिए और चिंतन भी करना चाहिए कि क्यों पार्टी सिमट रही है.

05.56 PM: रामविलास ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण मुलायम सिंह की पार्टी की वजह से नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद जब हम मंत्री बने तब 42 साल बाद सेंट्रल हॉल में बाबा साहब अंबेडकर की फोटो लगवाई गई. उनकी जन्मदिन पर छुट्टी का ऐलान किया गया.

05.52 PM: रामविलास पासवान के बयान पर कांग्रेस के सांसदों ने आपत्ति दर्ज कराई. सांसदों ने कहा कि आज आप बहुमत में हैं और इस बिल को पारित करने का काम आपका है.

05.51 PM: रामविलास पासवान ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस अपने सहयोगी सपा और आरजेडी से बात कर ले. पहले भी कोशिश हो चुकी है इसे पास करने के लिए लेकिन यह बिल पारित नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि आम सहमति बना लीजिए तभी यह बिल सदन से पारित हो पाएगा. कांग्रेस बिना शर्त इस बिल को समर्थन के लिए तैयार है लेकिन क्या उसके सहयोगी इसले लिए तैयार हैं.

05.48 PM: रामविलास पासवान ने कहा कि आज सदन में न्यायपालिका के खिलाफ बोल रहा हूं , अगर बाहर बोलूंगा तो अवमानना का दोषी हो जाउंगा.

05.42 PM: रामविलास पासवान ने कहा कि कोलेजियम सिस्टम में पारदर्शिता नहीं है. भारतीय न्यायपालिका की समीक्षा करने की जरुरत है.

05.33 PM: रामविलास पासवान ने कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन गरीबी बरकरार है. आज भी लोगों को रहने के लिए छत नहीं है. हमारी प्राथमिकता गरीबों के लिए काम करने की होनी चाहिए. मुझे खुशी है कि मोदी सरकार इस दिशा में काम कर रही है.

05.23 PM: लोजापा सांसद और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बोल रहे हैं.

05.22 PM: एनसीपी सांसद अनवर ने कहा कि आज सदन में बहुमत भले ही साबित कर दिया जाए लेकिन सदन के बाहर जनता इस जुमले वाली सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहती है. आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी सरकार को सबक सिखाएगी.

05.20 PM: एनसीपी सांसद ने कहा कि आज सरकार सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों का राजनीतिक दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी को मेरी सलाह है कि जो वादे घोषणापत्र में किए थे उन्हें देखे क्योंकि जनता इसे बर्दाश्त नहीं करने वाली है. लिंचिंग पर अनवर ने कहा कि प्रधानमंत्री की खामोशी लिंचिंग को सपोर्ट करती है नहीं तो सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल नहीं देनी पड़ती.

05.17 PM: तारिक अनवर ने कहा कि पीएम के अपने सांसदों को भी विश्वास नहीं है. सूचना मिली है कि आने वाले वक्त में 150 सांसदों की टिकट काटी जाएगी. उन्होंने कहा कि 2 साल में हुए सभी उपचुनावों में बीजेपी को हार मिली है जो दर्शाता है लोग कामकाज से खुश नहीं हैं. तारिक अनवर ने कहा कि पीएम और बीजेपी अध्यक्ष का ज्यादातर वक्त गांधी-नेहरू परिवार पर निशाना साधने में लगा दिया अपनी उपलब्धियों के बारे में नहीं बता रहे हैं.

05.15 PM: एनसीपी सांसद ने कहा कि बीजेपी की रवैये की वजह से ही उसके सहयोगी भाग रहे हैं. टीडीपी एनडीए छोड़ चुका है, शिवसेना आपके साथ सदन में नहीं खड़ी है, बिहार से सीएम नीतीश कुमार भी आंखे दिखा रहे हैं. एनडीए के साथियों को लग रहा है कि मोदी जी के साथ चुनाव नहीं जीत सकते क्योंकि बीजेपी डूबती नांव हैं.

05.12 PM: तारिक अनवर ने कहा कि प्रधानमंत्री राम राज की बात करते हैं लेकिन अगर यही राम राज है तो रावण राज क्या होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के भीतर अजीब स्थिति है क्योंकि पार्टी का नेतृत्व दो लोगों के बीच सिमट गया है. आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह तक की सलाह नहीं ली जाती. पार्टी ने इसीलिए मार्ग दर्शक मंडल बनाया है लेकिन उनसे भी कोई राय नहीं ली जाती वह सिर्फ नाम के लिए हैं.

05.08 PM: तारिक अनवर ने कहा कि सरकार विकास और अच्छे दिन का नारा देकर आई थी. जनता को विश्वास था कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर बलदेली और समस्याएं दूर होंगी लेकिन आज समीक्षा करने पर पता चलता है कि सबका साथ भी नहीं है और सबका विकास भी नहीं है. आज समाज का हर परिवार दुखी है. नौजवान परेशान, किसान बदहाली में आत्महत्या कर रहा है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भारत की बदनामी हो रही है और सरकार इस पर कुछ भी नहीं कर रही है.

05.03 PM: अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोल रहे हैं एनसीपी सांसद तारिक अनवर 

05.02 PM: राजनाथ सिंह ने कहा कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने में कुछ अड़चने हैं लेकिन जो भी मदद की जरूरत होगी वो केंद्र सरकार करने को तैयार है. आंध्र की सरकार को जो भी मदद केंद्र से मिली है उसपर काम करते हुए राज्य सरकार को परियोजनाएं लागू करनी चाहिए. राजनाथ सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करते हुए अपना संबोधन समाप्त किया.

04.59 PM: राजनाथ ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने सवा चार साल में सवा चार मिनट की छुट्टी तक नहीं ली है ऐसी उनकी कर्मठता है. उन्होंने कहा कि आज भी चंद्रबाबू नायडू के साथ आज भी हमारी मित्रता है. गठबंधन टूटा है लेकिन रिश्ते कायम हैं. राजनाथ ने कहा कि आंध्र प्रदेश के विकास ले लिए सरकार प्रतिबद्ध है लेकिन विभागन के वक्त जो राजस्व का अंतर हुआ उसे भी पूरा किया जा रहा है.

ANI

@ANI

Meri himmat ko saraho, mere humrahi bano, maine ek shama jalayi hai hawaon ke khilaaf, is haqeeqat ko samjho: Rajnath Singh in Lok Sabha

04.55 PM: राजनाथ ने कहा कि संसद पर हमला करने वालों के खिलाफ सहानुभूति दिखाने वाले, कश्मीर में हिंसा की घटनाओं पर चुप रहने वाले आज हिन्दू तालिबान और हिन्दू पाकिस्तान की बात बोलते हैं. विपक्षी दलों को भारत की परंपरा को समझना चाहिए. रावण के शैतान माना गया है लेकिन मृत्यु शैया पर उसके सम्मान की परंपरा भी भारत में रही है. 

04.52 PM: मॉब लिंचिंग पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यह घटनाएं नहीं होनी चाहिए और कड़ाई से इस पर कार्रवाई हो. केंद्र की जो भी मदद हो सकती है हम करने को तैयार हैं. साथ ही इसपर कानून की जरूरत हो तो वो भी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में मॉब लिंचिंग की सबसे बड़ी घटना 1984 में हुई है. राजनाथ ने कहा कि सिख समुदाय के हालत आज मैं देखता हूं और उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे. ऐसे लोग आज हमें मॉल लिंचिंग पर पाठ पढ़ा रहे हैं.

ANI

@ANI

Mob lynching incidents are very unfortunate and I asked state governments to make strictest of laws against it but I would like tell people who are raising these issues that the biggest case of mob lynching happened during 1984 Sikh genocide: Union Minister Rajnath Singh in LS

04.50 PM: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में बीते 4 साल में कोई बड़ी आतंकी वारदात नहीं हो पाई है. पठानकोट में हमारे जवानों ने शौर्य का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सेना और सुरक्षा को हाथ बांधकर नहीं रखा है. 

04.46 PM: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि एक चाय बेचने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन गया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का गला सबसे पहले 1975 में आपातकाल लगाकर घोंटा गया. राजनाथ सिंह ने गृहमंत्री के नाते कहना चाहता हूं कि पूर्वोत्तर समेत देश के विभिन्न हिस्सा में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हुई है.

04.43 PM: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने फिर से अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक मित्र ने कहा था कि देश में कांग्रेस के कारण लोकतंत्र है लेकिन उन्हें इस बयान से पहले इतिहास को पढ़ना चाहिए था. उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी से लेकर पंडित नेहरू तक ने भारत की धर्म निरपेक्षता का जिक्र किया है.

04.39 PM: लोकसभा स्पीकर ने कहा कि पीएम को सीट गले लगना और उसके बाद आंख चमकाना, यह अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि आप सदन के बाहर मिलिए लेकिन सदन की गरिमा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल जी मेरे दुश्मन नहीं बेटे जैसे हैं लेकिन मां के नाते उन्हें सिखाना भी मेरा काम है. मेरी समझ नहीं आया इसलिए इस नाटक को देखकर मैं तब चुप रही. भावनाओं का आदर करना चाहिए.

04.34 PM: लोकसभा स्पीकर ने राहुल के पीएम मोदी को गले मिलने पर कहा कि यह सदन की गरिमा के खिलाफ है और मुझे यह अच्छा नहीं लगा. उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री के तौर पर यहां बैठे थे और पद की गरिमा होती है. साथ ही सांसद को भी इस गरिमा का पालन करना चाहिए.

ANI

@ANI

Yeh samajh lo ki sadan ki garima humein hi rakhni rahi, koi bahar ka aakar nahi rakehega.Humein apni garima bhi rakhni hai as a parliament member. Mein chahti hun ki tum sab log prem se raho. Mere dushman nahi hain, Rahul ji, bete jaise hi lagte hain: Sumitra Mahajan, LS speaker

04.31 PM: राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी में सदन के अंदर ही चिपको आंदोलन शुरू कर दिया और कोई आकर ऐसे गले मिले, यह ठीक नहीं है. गृहमंत्री ने अपना संबोधन खत्म किया. कांग्रेस सांसदों ने राजनाथ के बयान पर जताई आपत्ति.

04.30 PM: लोकसभा की कार्यवाही शुरू

04.18 PM: लोकसभा की कार्यवाही 4.30 PM तक स्थगित

04.17 PM: लोकसभा में गृहमंत्री ने कहा विपक्ष के मित्र संशय की स्थिति में हैं. गठबंधन को लेकर, उसके नेता को लेकर साथ ही नीतियों को लेकर भी संशय है. टीडीपी सांसद हंगामा कर रहे हैं और गृहमंत्री से आंध्र प्रदेश पर बयान देने की मांग कर रहे हैं.

04.15 PM: राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार में जीडीपी और महंगाई दर बराबर हुआ करती थी लेकिन आज जीडीपी दर ऊपर जा रही है और महंगाई दर नीचे जा रही है. आज भारत दुनिया के देशों में निवेश के लिए सबसे बेहतर जगह है. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री भारत में लगी है. इस बयान के बाद लोकसभा में सपा सांसदों ने हंगामा करते हुए कहा कि वो फैक्ट्री समाजवादी सरकार लेकर आई है.  

04.12 PM: राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन में नेतृत्व की चर्चा हो जाए तो ‘गई भैंस पानी में’ जैसा हो जाएगा और सारा गठबंधन टूट जाएगा. उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव सदन का विश्वास किसी भी सूरत में हासिल नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ रही है और इस सच्चाई को IMF और बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों ने भी स्वीकारा है.

04.10 PM: राजनाथ सिंह ने कहा कि बीते 30-35 साल में किसी भी दल को देश में स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं हुआ और पहली बार किसी गैर कांग्रेसी सरकार को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ है. इस बात को प्रस्ताव लाने वाले दलों को समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस देश के पीएम की अपील पर करोड़ों लोगों ने LPG पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दिया उसके खिलाफ प्रस्ताप पर चर्चा के लिए बैठे हैं. ऐसे नेता जिसकी अपील इतनी बढ़ी है उसके खिलाफ प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठे हैं.

04.05 PM: राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष भी जानता था कि हमारे पास सदन में बहुमत है और प्रस्ताव गिर जाएगा. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री और पार्टी का मानना था कि स्वस्थ लोकतंत्र में विपक्ष की भी अहमियत होती है इसलिए हमने फैसला अगर विपक्ष की इच्छा है तो हमें अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्षी भी यह सच्चाई स्वीकार करेंगे कि हमारे प्रधानमंत्री ने 4 साल में अतंरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम किया है.

03.58 PM: राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

03.55 PM: राजनाथ सिंह ने कहा कि इस सदन में किसी भी पार्टी के पास अकेले हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की ताकत नहीं है, इसी वजह से कई पार्टियों को मिलकर यह प्रस्ताव लाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली पार्टियां जनता के विश्वास को पड़ नहीं पा रही हैं.

03.54 PM: अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बोल रहे हैं गृहमंत्री राजनाथ सिंह

03.49 PM: सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि सरकार कहती है 70 साल में जो नहीं हुआ वो हमने कर दिखाया. लेकिन दूसरी ओर 70 साल में देश बर्बाद हुआ तो आपने 4 साल वही करके दिखा दिया. आप कांग्रेस के रास्ते पर ही चल रहे हो. सलीम ने कहा कि सरकार ने नोटबंदी के नाम पर सबसे बड़ी आर्थिक भूल की जिससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ, इससे आपने कैशलेस को बढ़ावा नहीं दिया बल्कि बाजार में करेंसी का चलन और बढ़ा दिया. मोहम्मद सलीम ने कहा कि सरकार को असलियत जानने के लिए किसान के पास जाना पड़ेगा.

03.44 PM: सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि बीजेपी के नेता सिर्फ गोल होने का भाषण दे रहे हैं लेकिन गोल हो नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद कालाधन, भ्रष्टाचार खत्म होने की बात कही गई थी लेकिन बीजेपी सांसद सिर्फ फर्जी गोल कर रहे हैं. बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या पर आंकड़े मांगने पर हल्ला शुरू कर देते हैं.

03.36 PM: सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम लोकसभा में अपने विचार रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ लोग मार्गदर्शक मंजड में चले गए उनमें राजनाथ सिंह का भी नाम था लेकिन वह अब भी डटे हुए हैं. सलीम ने कहा कि जो वादा किया था वो निभाना पड़ेगा. उन्होंने कहा बीजेपी ने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे चाहे रोजगार का हो, कालाधन वापस लाने का हो, वो पूरा नहीं हुआ है और सरकार कहता है कि हमारे पास आंकड़े नहीं हैं. 

03.33 PM: मुलायम ने कहा कि हमने उपचुनाव में तीनों सीट जीती हैं. इससे आपको सीखने की जरूरत है क्यों बीजेपी को सत्ता में रहते हुए भी हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि धर्म, जाति के नाम पर माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार कुछ बेहतर करना चाहती है तो हम राय भी देने को तैयार हैं.

03.32 PM: मुलायम सिंह ने कहा कि राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने भी हमारी कुछ मांगों को माना था और सुविधा दी थी. कांग्रेस ने मना कभी नहीं किया लेकिन किया भी कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि जातीय भेदभाव को खत्म करना पड़ेगा और पिछड़े को बारे में खास तौर से सोचने की जरूरत है.

ANI

@ANI

BJP MPs will move a privilege motion against Rahul Gandhi for putting forth falsehood and misleading the Parliament: Ananth Kumar, BJP leader and Union Affairs minister

03.29 PM: मुलायम सिंह ने कहा कि इस बहस में किसान का नाम लेने वाला कोई नहीं है. हमें शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी पड़ेगी. अमेरिका से इस क्षेत्र में सीखने की जरूरत है. हमारे यहां का किसान मेहनती है, जमीन उपजाऊ है लेकिन इसके बाद भी किसान परेशान है.

03.26 PM: मुलायम सिंह ने कहा कि किसान, व्यापारी को सुविधा देनी पड़ेगी. नौजवानों की रोजगार देना पड़े हमारी यहीं मांग है. उन्होंने कहा कि दवाई, पढ़ाई, सिंचाई मुफ्त करके दिखाई थी लेकिन क्या यह सरकार इसको कर सकती है. उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम क्या कर रहे हैं यह आपकी सरकार में बैठे लोगों तक को नहीं पता है. बेरोजगार नौजवानों के होते हुए देश कैसे संपन्न होगा.

03.20 PM: मुलायम ने कहा कि यूपी में बीजेपी के लोग ही रो रहे हैं अकेले में आपको नाम भी गिना सकता हूं. उन्होंने कहा कि हम तो चलो विपक्ष में हैं लेकिन योगी सरकार अपनी पार्टी के लोगों की ही नहीं सुन रही है.

03.17 PM: मुलायम सिंह ने कहा कि देश में 2 करोड़ पढ़े-लिखे नौजवान बेरोजगार हैं उनके लिए कुछ करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने यूपी में यह करते दिखाया वहां युवाओं को नौकरी देने का काम किया. मुलायम ने कहा कि अब यूपी की सरकार में बीजेपी के लोग ही दुखी है वह किसी की भी नहीं सुन रही है.

03.15 PM: लोकसभा में मुलायम सिंह मे कहा कि अगर सरकार किसान, नौजवानों के लिए कुछ कर दे तो ही काम हो जाए. उन्होंने कहा कि किसान की पैदावार को दोगुना कर दें तो किसान को बहुत राहत मिलेगी. मुलायम ने कहा कि किसान को पैदावार पर घाटा हो रहा और खाद से लेकर बीज, पानी, सिंचाई सब महंगी हो गई है.

03.10 PM: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे हैं सपा सांसद मुलायम सिंह यादव

02.52 PM: टीआरएस के सांसद विनोद कुमार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपना भाषण दे रहे हैं.

02.56 PM: लोकसभा में सौगात राय ने कहा कि एक है ललित मोदी और एक नीरव मोदी एक बड़ा मोदी…यही मोदी सिंडिकेट देश को लूट रहा. उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में रैली के लिए पीएम गुजरात वाले अपने मोटा भाई को भेजे, पीएम क्यों घूम-घूमकर रैली कर रहे हैं, यह शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि पीएम को फेरी वाले की तरह घूमना नहीं चाहिए लेकिन आज पीएम को इसकी आदत पड़ गई है. आज पीएम की विदेश यात्रा पर 1800 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ है.

02.40 PM: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोले रहे हैं टीएमसी सांसद सौगत राय

02.29 PM: लोकसभा में AIADMK सांसद पोन्नुसामी वेणुगोपाल अविश्वास प्रस्ताव पर अपने विचार रख रहे हैं.

02.19 PM: लोकसभा में रक्षा मंत्री के बयान के बाद हंगामा, हरसिमरत कौर बादल ने राहुल के गले मिलने पर जताई आपत्ति. कहा कि ये संसद है ये मुन्नाभाई का पप्पी-झप्पी एरिया नहीं है.

02.14 PM: लोकसभा में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए दस्तावेज दिखाए और उन्हें पटल पर रखने की बात कही. रक्षा मंत्री ने कहा कि मेरे पास तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी के दस्तखत वाले दस्तावेज हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में फ्रांस के राष्ट्रपति ने डील के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार किया था.

View image on TwitterView image on Twitter

ANI

@ANI

Lok Sabha speaker Sumitra Mahajan says, ‘aap to muskura rahi theen’ when Harsimrat Kaur Badal stands up to speak saying allegations were made against her during Rahul Gandhi’s speech’. Badal says, “Ye sansad hai, ye Munna bhai ka pappi jhappi area nahin hai”.

02.09 PM: राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देने के लिए लोकसभा में खड़ी हुईं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

02.07 PM: राहुल गांधी पीएम मोदी से गले मिलकर अपनी सीट पर आए. उन्होंने वहां से कहा कि हिन्दू होने का ये मतलब होता है, कि आप मेरे ऊपर चाहे जो भी फेंको..मैं आपको गले ही मिलूंगा.

02.06 PM: राहुल गांधी ने भाषण के बाद लोकसभा में पीएम मोदी की सीट पर जाकर उन्हें गले लगाया. पीएम ने भी पीठ थप थपाकर राहुल को बधाई दी.

जब राहुल ने पीएम मोदी को गले लगाया VIDEO

ANI

@ANI

Rahul Gandhi walked up to PM Narendra Modi in Lok Sabha and gave him a hug, earlier today

02.05PM: राहुल ने कहा कि आपके अंदर मेरे लिए गुस्सा है, आपके लिए मैं पप्पू हूं, अलग-अलग गाली दे सकते हो. लेकिन मैं आपके खिलाफ इतना सा भी गुस्सा, क्रोध, नफरत नहीं रखूंगा क्योंकि मैं कांग्रेस हूं. ये भावना हमारे अंदर है और आपके अंदर से नफरत की भावना निकालूंगा. राहुल ने यह कहते हुए अपना संबोधन खत्म किया.

02.03 PM: राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ गुस्सा और नफरत नहीं है क्योंकि बीजेपी, पीएम और आरएसएस ने मुझे कांग्रेस का मतलब समझाया. हिन्दुस्तानी होने का मतलब बतलाया क्योंकि कोई तुम्हें कुछ भी कह दे तुम्हारे दिल में उसके लिए प्यार होना चाहिए. मैं दिल धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि आपने मुझे मेरा धर्म, हिन्दु होने का मतलब, शिवजी का मतलब समझाया, इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती.

01.59 PM: राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अलग तरह के नेता हैं. मोदी और शाह सत्ता के बगैर नहीं रह सकते और हार भी बर्दाश्त नहीं कर सकते. आज हर आवाज को कुचलने की साजिश की जा रही है. पीएम मोदी अपने दिल की बात देश को बताएं. बाहर मुझे आपके सहयोगी दलों के सांसदों ने मुझे बधाई देते हुए कहा कि आप बहुत अच्छा बोले, पूरा विपक्ष और आपके ही सहयोगी प्रधानमंत्री को हराने जा रहे हैं.

ANI

@ANI

Aap logon ke andar mere liye nafrat hai, aap mujhe Pappu aur bohot gaaliyan dekar bula sakte hain, lekin mere andar aapke liye nafrat nahi hai: Rahul Gandhi. He then walks up to PM Modi and gives him a hug

01.56 PM: राहुल ने कहा कि हमला किसी व्यक्ति पर नहीं बल्कि अंबेडकर जी के संविधान पर हमला हो रहा है. जब आप के मंत्री संविधान को बदलने की बात करते हैं तो संविधान और संसद पर हमला होता है. उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर संविधान को बदलने की बात नहीं सहेंगे. 

01.54 PM: राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार ऐसी छवि बन रही है कि भारत महिलाओं के लिए सुरक्षित मुल्क नहीं है. जहां भी अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और दलितों पर हमले हो रहे हैं और पीएम एक शब्द तक नहीं बोले. राहुल ने कहा कि लोग मारे जा रहे हैं, काटे जा रहे हैं और मोदी के मंत्री आरोपियों पर हार डालते हैं.

01.53 PM: राहुल ने MSP को बताया जुमला स्ट्राइक, कहा कि किसानों को सिर्फ जुमलों से लुभाया जा रहा है.

01.52 PM: लोकसभा में राहुल ने फिर शुरू किया भाषण, बीजेपी सांसदों से बोले राहुल सच्चाई से डरो मत

01.49 PM: लोकसभा स्पीकर ने कहा कि आप सीधे प्रधानमंत्री को निशाना बनाएं मुझे कोई फर्क नहीं लेकिन सबूत होने चाहिए. उन्होंने कई बार हंगामे में बात छूट जाते है लेकिन स्पीकर को बाद में उस गलत बात या टिप्पणी को हटाने का अधिकार भी होता है. स्पीकर ने भाषा और आचरण बेहतर रखने की नसीहत दी.

01.47 PM: स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण चर्चा है लेकिन कोई भी आरोप लगाने से पहले सबूत होना चाहिए. स्पीकर ने राहुल से कहा कि अगर आप मंत्री का नाम लेकर आरोप लगाते हैं तो उन्हें भी सफाई देने का अधिकार मिलता है. स्पीकर ने कहा कि सीधे आरोप न लगाएं और नियमों के मुताबिक चलें

01.45 PM: लोकसभा की कार्यवाही शुरू

01.36 PM: हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 01.45 PM तक स्थगित

01.35 PM: संसदीय कार्य मंत्री अंनत कुमार ने राहुल गांधी के आरोपों पर मांगे सबूत. उन्होंने कहा कि सबूत दें राहुल नहीं तो सदन के सामने उल्टा-सीधा बोलने पर माफी मांगे

01.30 PM: राहुल गांधी ने विदेश नीति पर कहा कि पीएम ने चीनी राष्ट्रपति को गुजरात में झूला झुलाया था लेकिन बाद हजार चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आते हैं. पीएम मोदी चीन जाते हैं लेकिन चीन साफ कहता है कि डोकलाम पर बात नहीं होगी. हमारे सैनिकों ने शक्ति दिखाते हुए चीन का सामना किया लेकिन पीएम चीन में जाकर बिना एजेंडे पर बात करके लौट आए. वह वहां चीन के एजेंडे पर बात करके आए हैं.

01.28 PM: राहुल गांधी ने कहा कि आप जितना भी चलाएं, प्रधानमंत्री चौकीदार नहीं है भागीदार हैं.

01.26 PM: राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस रक्षा सौदे के बारे में देश को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मुस्करा रहे हैं लेकिन वह मुझसे आंखे नहीं मिला सकते और ये सच्चाई है.

View image on TwitterView image on Twitter

ANI

@ANI

PM Narendra Modi laughs after Rahul Gandhi says ‘Pradhanmantri apni aankh meri aankh mein nahi daal sakte’

01.24 PM: राफेल पर राहुल के बयान के बाद लोकसभा में जोरदार हंगामा. बीजेपी सांसदों ने जताई कड़ी आपत्ति. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने राहुल के बयान पर खड़े होकर जताया ऐतराज.

01.22 PM: राफेल डील का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि पीएम फ्रांस गए थे पता नहीं वहां क्या हुआ लेकिन रक्षा सौदे की कीमत एकाएक बढ़कर 1600 करोड़ हो गई. राहुल ने कहा कि रक्षा मंत्री ने आंकड़े बताने का वादा किया था लेकिन बाद में उन्होंने यू-टर्न ले लिया. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने इस बारे में फ्रांस के राष्ट्रपति से भी बात की. इस मामले में रक्षा मंत्री ने पीएम के दबाव में देश से झूठ बोला.

01.16 PM: राहुल ने संसद में उठाया जय शाह का मुद्दा, बीजेपी सांसदों ने जताई आपत्ति. स्पीकर ने बयान को सदन की कार्यवाही से हटाने के लिए कहा. राहुल बोले कि पीएम खुद को प्रधानसेवक बोलते हैं लेकिन अमित शाह के बेटे जय शाह पर कुछ नहीं बोलते.

01.13 PM: राहुल ने कहा कि जीएसटी कांग्रेस लेकर आई थी और तब आपने विरोध किया था. पीएम मोदी की जीएसटी से करोड़ों लोग बर्बाद हुए. पीएम मोदी विदेश जाते हैं लेकिन अपने सुरक्षा घेरे से बाहर नहीं निकलते और उनकी बात सिर्फ सूट-बूट वाले कारोबारियों से ही मिलते हैं छोटे दुकानदारों से नहीं.

01.11 PM: लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि पता नहीं कहा से मैसेज लिया और पीएम ने रात को 8 बजे कालेधन के खिलाफ नोटबंदी का ऐलान कर एक्शन लिया. समझ नहीं थी कि इससे छोटे कारोबारियों को कितना नुकसान हुआ और आज बेरोजगार 7 साल के सबसे उच्च स्तर पर है.

01.09 PM: लोकसभा में राहुल गांधी ने बीजेपी ने देश को जुमले दिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा किया था लेकिन दिया सिर्फ 4 लाख युवाओं को. चीन 24 घंटे में 50 हजार युवाओं को रोजगार देता है और आप 400 युवाओं को 24 घंटे में रोजगार देते हो. कभी कहते हैं पकौड़े बनाओ, कभी कहते हैं कि दुकान खोलो. यही बीजेपी का खोखलापन है.

01.05 PM: लोकसभा में राहुल गांधी ने टीडीपी सांसद गल्ला को संबोधित करते हुए कहा कि आप आज राजनीतिक हथियार के शिकार है जिसे जुमला स्ट्राइक कहा जाता है. उन्होंने कहा कि टीडीपी ही नहीं पूरा देश बीजेपी की इस जुमला स्ट्राइक का शिकार है.

01.05 PM: लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संबोधन शुरू

12.57 PM: राकेश सिंह ने कहा कि जब देश विकास की नई इबारत लिख रहा है तो इस अविश्वास प्रस्ताव की जरूरत क्या है, यह देश जानना चाहता है. उन्होंने कहा कि तमाम विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं वह सत्ता का लालच दर्शाता है. जिनकी सरकारों में घोटालों की चर्चा थी वह सिर्फ 4 साल विकास का इतिहास रचने वाले सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.

12.47 PM: राकेश सिंह के भाषण पर लोकसभा हंगामा. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर कांग्रेस अभी बोलने नहीं देगी तो राहुल गांधी भी सदन में बोल नहीं पाएंगे.

12.41 PM: राकेश सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार का मतलब है विकास, देश की महिलाओं का सम्मान, गरीबों का कल्याण. इन्हीं सकारात्मक बदलाव की वजह है कि आज 19 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी है. पूर्वात्तर तक में विकास की धारा बह रही है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की सरकार में विकास हुआ है.  

12.36 PM: राकेश सिंह ने कहा आज पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनियाभर में देश का गौरव बढ़ रहा है. डोकलाम में चीनी सेना पीछे हटी और सर्जिकल स्ट्राइक जैसी घटनाओं से देश का मनोबल ऊंचा हुआ है. अमेरिका का राष्ट्रपति आज पीएम मोदी की अगुवाई के लिए प्रोटोकॉल तोड़ता है इससे भी कुछ लोग कुंठित हैं. 2019 में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है और इसी हताशा ने इस अविश्वास प्रस्ताव की नींव रखी है. 

12.29 PM: राकेश सिंह ने कहा कि किसी एक राज्य की मांग के सामने पूरे देश के हितों के बलिदान नहीं किया जा सकता.

12.25 PM: लोकसभा में राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व बेल पर केंद्रीय मंत्री जेल पर थे. कांग्रेस ने देश को दागदार सरकार दी है जबकि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में साफ-सुथरी सरकार मिली है. देश में गरीबों का कल्याण हो रहा है और 2022 तक हर गरीब को छत मिलने का ऐलान पीएम की ओर से किया गया है.

12.22 PM: राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने घोटालों की सरकार दी जिससे भारत का सिर दुनिया के सामने झुका है. उन्होंने कहा कि 70 साल में गरीबी हटाओ के नारे लगे लेकिन देश की गरीब जनता को मुख्यधारा से हटना पड़ा. राकेश ने कहा कि कांग्रेस के ऐसे हुनर का पालन किसी भी दल को नहीं करना चाहिए. राकेश सिंह ने कहा कि टू जी, कोल, कॉमनवेल्थ, अगस्ता जैसे घोटाले इनके कार्यकाल में हुए.

ANI

@ANI

Manmohan Singh said minorities have the first right on country’s resources. However, PM Modi gave new direction by saying that first right on country’s resources is of the poor: Rakesh Singh, BJP MP in Lok Sabha.

12.19 PM: बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने प्रस्ताव के खिलाफ बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ जाकर टीडीपी शापित हो गई है वह क्या बीजेपी को श्राप देगी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस का साथ देकर कुमारस्वामी आंसू बहा रहे हैं और अब इस प्रस्ताव का साथ देकर भी कई दलों को रोना पड़ेगा.

12.16 PM: लोकसभा स्पीकर ने रक्षा मंत्री की आपत्ति पर कहा कि वह रिकॉर्ड चेक करेंगे और अगर पीएम के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक बोला गया है तो उसे सदन की कार्यवाही से हटाया जाएगा.

12.12 PM: TDP सांसद ने लोकसभा में पीएम पर की अभद्र टिप्पणी सदन में हंगामा, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सासंद की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की.

12.09 PM: स्पीकर ने बीजेपी सांसद राकेश सिंह को बोलने के लिए कहा, राकेश सिंह का संबोधन शुरू, प्रस्ताव के खिलाफ बोल रहे हैं बीजेपी सांसद

12.06 PM: स्पीकर ने गल्ला को संबोधन खत्म करने के लिए कहा, टीडीपी सांसदों ने की सीट से खड़े होकर नारेबाजी

12.01 PM: टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा आंध्र प्रदेश को जितना पैसा दिया गया उससे ज्यादा को सुपरहिट फिल्म बाहुबली ने कलेक्शन किया है.

11.54 AM: जयदेव गल्ला ने कहा कि गुजरात में सरदार पटेल के लिए जितना पैसा दिया जा रहा है उससे कम पैसा आंध्र की राजधानी अमरावती के लिए दिया जा रहा है. पीएम ने दिल्ली से भी बड़ी राजधानी बनाने का वादा किया था.

11.51 AM: टीडीपी सांसद ने कहा कि आंध्र प्रदेश में परियोजनाओं के लिए जितनी पैसे का ऐलान किया गया था उतना पैसा कभी नहीं दिया गया. पिछड़े इलाकों के लिए दिए जाने वाले पैकेज तक में कटौती की गई. पूरे फंड का सिर्फ 2-3 फीसद हिस्सा ही दिया गया, क्या इसे वादा पूरा करना कहते हैं.

11.48 AM: गल्ला ने कहा कि केंद्र ने हमारे खाते से पैसे वापस लिए जिससे राज्य को काफी वित्तीय नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि आंध्र के लिए जो परियोजनाओं लाने की बात की गई थी उसके लिए भी कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए. 

11.45 AM: विपक्षी दलों के सांसदों ने गल्ला के लंबा बोलने पर आपत्ति जताई, कुछ दलों को शिकायत है कि गल्ला तय वक्त से ज्यादा बोल रहे हैं.

ANI

@ANI

You’re (PM) singing a different tune which people of AP are keenly observing & they would give a befitting reply in coming polls. BJP will be decimated in AP the way Congress was if ppl of AP are cheated. Mr PM, it’s not a threat,it’s a ‘shraap’: Jayadev Galla

11.38 AM: गल्ला ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने आंध्र के साथ किए गए वादों को पूरा नहीं किया, उन्होंने कहा कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं लेकिन कर्नाटक चुनाव में जनार्दन रेड्डी और उनके लोगों को टिकट क्यों दिया गया.

11.35 AM: जयदेव गल्ला ने कहा कि आंध्र को संसाधन नहीं दिए गए जिनकी जरूरत राज्य की जनता को थी.

11.32 AM: गल्ला ने लोकसभा में पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि क्या आपके वादों में कोई ताकत है. सदन के पटल पर कहे गए शब्दों की आपके लिए कोई अहमियत है. उन्होंने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव में भी मोदी ने रैली में आंध्र के स्पेशल स्टेटस देने का वादा किया था.

ANI

@ANI

Mr Modi while campaigning in Andhra Pradesh had said ‘Congress killed the mother & saved the child. Had I have been there, I would have saved the mother too’. People of AP have waited for 4 long yrs for him to save their mother: Jayadev Galla, TDP in Lok Sabha

11.27 AM: टीआरएस ने गल्ला के बयान पर जताई आपत्ति. गल्ला ने कहा कि था कि आज आंध्र प्रदेश असफल है जबकि तेलंगाना को ज्यादा राजस्व दिया जा रहा है, बंटवारे के बाद हमारे साथ न्याय नहीं हुआ.

11.22 AM: जयदेव गल्ला ने कहा कि आज वादों और नैतिकता की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खुद टीडीपी के खिलाफ जंग का ऐलान किया. अभी भी अनिश्चितता का माहौल है और आंध्र के सामने कई चुनौतियां हैं.

11.18 AM: जयदेव गल्ला ने लोकसभा में कहा कि 4 कारणों से यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इसमें विश्वास की कमी, भेदभाव, विश्वास की कमी, प्राथमिकता की कमी की वजह से मोदी सरकार के खिलाफ यह प्रस्ताव लाया गया है. आंध्र की 5 करोड़ जनता के साथ धोखा किया गया.

11.16 AM: जयदेव गल्ला ने कहा कि आंध्र प्रदेश से किए गए वादों को पूरा करना जरूरी है और यह हमारे लिए भावनात्मक मुद्दा है

ANI

@ANI

The saga of Andhra Pradesh during this Modi-Shah regime is a saga of empty promises: Jayadev Galla,TDP in Lok Sabha

11.14 AM: टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने प्रस्ताव पर पार्टी का समर्थन करने वाले दलों का आभार जताया. गल्ला ने कहा कि पहली बार सांसद बनने के साथ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरु करना मेरे लिए गौरव की बात

11.12 AM: टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुवात की

11.10 AM: संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि वनडे के जमाने में 5 दिन का टेस्ट संभव नहीं है. खड़गे ने मांगा था 2 दिन तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का वक्त

11.08 AM: लोकसभा से बीजेडी का वॉकआउट

11.07 AM: नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस समेत अन्य दलों को बोलने के लिए दिए गए तय वक्त पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि 5 घंटे में सभी विपक्षी दलों के सांसदों के बोल पाना संभन नहीं है.

11.06 AM: सुमित्रा महाजन ने लोकसभा में बताया कि अब हम अविश्वास प्रस्ताव लेंगे और 6 बजे तक प्रस्ताव पर चर्चा खत्म करनी है. सदन सहमत हुआ तो लंच भी रद्द किया जा सकता है. उन्होंने सांसदों ने तय वक्त में अपनी बात कहने की अपील की.

11.02 AM:  लोकसभा में बीजेपी सांसदों ने लगाए जय श्री राम के नारे, पटल पर रखे जा रहे हैं दस्तावेज

11.01 AM: लोकसभा की कार्यवाही शुरू

10.38 AM: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के जरिए 130 करोड़ भारतयी को सरकार की नाकामियां गिनाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस को बोलने के लिए सिर्फ 38 मिनट का वक्त दिया गया है इस प्रस्ताव को प्रश्न काल की तरह नहीं कराया जा सकता.

10.30 AM: संसद पहुंकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत सांसदों ने विजयी निशान दिखाकर अविश्वास प्रस्ताव को गिराने के संकेत दिए.

ANI

@ANI

BJP President Amit Shah arrives in Parliament ahead of in Lok Sabha

बीते बजट सत्र में भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश की गई थी, लेकिन तब हंगामे की वजह से प्रस्ताव पेश नहीं किया जा सका था. लोकसभा में आज पूरे दिन प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी, जिसकी वजह से प्रश्नकाल नहीं होगा. टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला बहस की शुरुआत करेंगे. टीडीपी, कांग्रेस, बीजेपी, टीएमसी समेत कई दलों ने अपने-अपने सांसदों के व्हिप जारी कर सदन की कार्यवाही में मौजूद रहने के लिए कहा है.

गुरुवार को संसद में क्या हुआ

संसद के कामकाज के लिहाज से दूसरा दिन भी काफी बेहतर रहा और दोनों सदनों से एक-एक अहम विधेयक पारित की गए. लोकसभा में भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल को मंजूरी दी गई वहीं राज्यसभा में भ्रष्टाचार निवारण बिल को पारित किया गया. इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिन लोकसभा में देशभर में हो रही लिंचिंग की घटनाओं पर भी बयान दिया और गृहमंत्री के बयान से नाराज विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर अपना विरोध जताया.

संसद में आज का एजेंडा

लोकसभा में जहां अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग कराई जाएगी. वहीं राज्यसभा में एजेंडे में आज 21 गैर सरकारी विधेयक हैं. उच्च सदन में शुक्रवार को 15 नए विधेयक पेश होंगे. राज्यसभा में प्रश्न काल के दौरान रेल मंत्रायल से जुड़े अहम सवाल पूछे जाएंगे इसके अलावा अहम दस्तावेजों को भी सदन के पटल पर रखा जाएगा.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button