LIVE: मिर्जापुर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में जनता को देंगे ये चार बड़ी सौगात

वाराणसी/मिर्जापुर। केंद्र की मोदी सरकार सत्ता मे चार साल पूरे करके चुनावी वर्ष मे प्रवेश कर चुकी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने जनता से रूबरू हो रहे हैं. इसी क्रम में अपने दो दिवसीय पूर्वांचल यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बनारस के डिरेका प्रेक्षागृह मे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक मे शामिल हुए.

इसके बाद पीएम मोदी विंध्य क्षेत्र यानी मिर्जापुर पहुंच गए हैं. जहां बाणसागर परियोजना के उद्घाटन के साथ-साथ 108 जन औषधि केंद्र, मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास व चुनार में बनारस और मिर्जापुर को जोड़ने वाले पुल का उद्घाटन करेंगे.

मिर्जापुर के चनईपुर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में बाणसागर परियोजना के लोकार्पण के साथ मिर्जापुर मे बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा संबोधित करेंगे. इसके बाद 12:15 बजे वाराणसी हवाईअड्डे के लिए रवाना होंगे और वहां से दिल्ली लौट जाएंगे.

गौरतलब है कि बाणसागर परियोजना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहाबाद के असिंचित क्षेत्रों के लिए खासा लाभदायक साबित होगा. सोन नदी पर बने बाणसागर परियोजना के उद्घाटन के साथ-साथ पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिससे पड़ोसी जिले सोनभद्र, रॉबर्ट्सगंज और मिर्जापुर से सटे मध्यप्रदेश को भी साधने का प्रयास करेंगे.

आपको बता दें कि बाणसागर परियोजना के मध्यप्रदेश का हिस्सा 2006 मे बनकर पूरा हुआ जिसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. इस परियोजना की नींव जनता सरकार के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई ने किया था. जिसका काम लगभग तीन दशक बाद बन कर पूरा किया जा सका.

इससे पहले पीएम मोदी ने देर रात वाराणसी स्थित डिरेका गेस्ट हाउस से निकलकर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का औचक दौरा किया जिसके दौरान वह सुंदरपुर, नारिया होते हुए बीएचयू विश्वानथ मंदिर पहुंचे. मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने काफिले के साथ लंका, गुरुधाम रविंद्रपुरी, भेलूपुर, मदनपूरा, गोदौलिया, चौक, मैदागिन, लहुराबीर, अंधरापुल, अंबेडकर चौराहा, सर्किट हाउस, नदेसर, कैंट रेलवे स्टेशन, लहरतारा होते हुए वापस रात्रि विश्राम के लिए डीरेका गेस्ट हाउस लौटे. पीएम मोदी का दौरा रात में  लगभग 1 घंटे तक चलता रहा.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button