LIve CWG 2018, India vs Pakistan Hockey: हाफ टाइम के बाद खेल शुरू, भारत 2-0 से आगे

गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे अहम मुकाबला का दूसरा क्वार्टर खत्म हो चुका है. भारतीय टीम ने दो-शून्य से बढ़त बना रखी है. भारत की तरफ से पहला गोल 13वें मिटन में 18 साल के दिलप्रीत सिंह ने किया. कॉमनवेल्थ खेलों में यह उनका पहला गोल था. इसके बाद दूसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हरमप्रीत सिंह ने 19वें मिनट में किया. भारतीय हॉकी टीम 2014 से बाद से अब तक पाकिस्तान से हारी नहीं है. इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. वहीं, पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला वेल्स के खिलाफ ड्रॉ खेला था.

भारत का पलड़ा भारी है

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा कांटे के होते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों  में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर जबरदस्त जीत हासिल की है. पिछले साल एशिया कप में दोनों टीमें भिड़ी थीं. जहां भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. पिछले साल ही भुवनेश्वर में हॉकी वर्ल्ड लीग में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया. यहां भारत को ब्रॉन्ज मिला था.

कौन मारेगा बाजी?

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों का एक अलग इतिहास रहा है. यह सिर्फ मैच नहीं, बल्कि यहां दोनों देशों के प्रशंसकों की भावनाओं का प्रदर्शन होता है. भारतीय टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरेन ने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मेरे मार्गदर्शन में खेले गए पहले मैच की शुरुआत से पहले मैंने टीम को संबोधित किया था कि यह आम मैचों की तरह ही एक मैच है, लेकिन जब मैंने इसका पहला हाफ देखा, तो मुझे साफ समझ में आ गया कि टीम के खिलाड़ियों ने मुझसे झूठ बोला. भारतीय खिलाड़ी आम मैचों से बिलकुल अलग खेल रहे थे.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button