Live INDvsAUS 4th Test : टीम इंडिया को लग चुका है विजय का झटका, उसे सता रहा होगा यह डर!

धर्मशाला। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. सीरीज के लिहाज से निर्णायक इस मैच के पहले दिन प्रदर्शन के मामले में दोनों ही टीमें लगभग बराबरी पर रहीं. जहां टीम इंडिया की ओर से पहला ही टेस्ट खेल रहे कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की खूब खबर ली, वहीं कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपना फॉर्म बरकरार रखते हुए सीरीज में तीसरा शतक ठोक दिया. उनके इस शतक की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 300 के स्कोर तक पहुंच सका. दूसरे दिन का खेल जारी है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 1 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा (22) और लोकेश राहुल (30) क्रीज पर हैं. सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को बल्ले से जमकर खेल दिखाना होगा और बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा. कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. हालांकि इस सीरीज में कोहली का बल्ला खामोश ही रहा है. फिर भी उनके रहने से टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल जाती है.

टीम इंडिया को दूसरे दिन पहले घंटे में 21 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया, जब 11 रन बनाकर खेल रहे मुरली विजय ने जॉश हेडलवुड की गेंद पर कीपर मैथ्यू वेड को कैच थमा दिया.

इंडिया को सता रहा होगा यह डर
वास्तव में धर्मशाला में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस सीरीज की बात करें तो इससे पहले तीन में दो मैच नए मैदानों पर खेले गए हैं. दोनों ही नए मैदानों पर टीम इंडिया का अनुभव खास नहीं रहा है. पुणे में जहां उसे सीरीज के पहले ही मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था, वहीं रांची में मैच ड्रॉ रहा. रांची में टीम इंडिया को सीरीज में बढ़त की उम्मीद थी, लेकिन अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी से मैच ड्रॉ करा लिया. मतलब पिच उसके अनुरूप नहीं रही. अब धर्मशाला में इंडिया को किस्मत पलटनी होगी, लेकिन उसे डर इस बात का सता रहा है कि कहीं पुणे जैसा हाल यहां भी न हो जाए, क्योंकि भारत को यहां अंतिम पारी में बैटिंग करनी पड़ेगी, जो उसके लिए आसान नहीं रहने वाला.

भारत की टेस्ट टीम में शामिल पहले ‘चाइनामैन’ हैं कुलदीप
भारतीय टेस्ट टीम में शनिवार को 288वें टेस्ट प्लेयर के तौर पर डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भारत की ओर से टेस्ट खेलने वाले पहले चाइनामैन बॉलर भी बन गए हैं. धर्मशाला में विराट कोहली के चोटिल होने पर शामिल किए गए कुलदीप पहले दिन मौके को भुनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और 4 अहम विकेट (डेविड वॉर्नर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिन्स) झटके.

पहले दिन के खेल का अपडेट : हावी रहा ‘यादव फैक्टर’, स्मिथ भी छाए
टीम इंडिया की ओर से ‘यादव फैक्टर’ हावी रहा. छह विकेट तो उनके ही खाते में गए. सबसे पहले उमेश यादव ने सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे मैट रेनशॉ (1) को पौवेलियन भेजा. फिर कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने 134 रनों की साझेदारी करके इंडिया को विकेट के लिए तरसा दिया, लेकिन कुलदीप यादव ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से कंगारुओं को बैकफुट पर धकेल दिया. जहां एक समय स्कोर एक विकेट पर 144 रन था, वहीं देखते ही देखते वह पांच विकेट पर 178 रन हो गया. हालांकि इस बीच स्टीव स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा और 150 गेंदों में सीरीज का तीसरा शतक (111 रन) लगाया. डेविड वॉर्नर ने सीरीज की पहली फिफ्टी बनाई. वॉर्नर को पारी की पहली ही गेंद पर जीवनदान भी मिला था. वॉर्नर-स्मिथ के बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई. छठे विकेट के लिए स्मिथ और मैथ्यू वेड ने 30 रन, तो सातवें विकेट के लिए वेड और पैट कमिन्स ने 37 रन जोड़े. उमेश यादव ने दो विकेट झटके. इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट, तो उमेश यादव ने दो विकेट, वहीं आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया, जबकि एक खिलाड़ी रनआउट हुआ.

अश्विन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
अश्विन ने स्मिथ को आउट करने के साथ ही इस सीजन (2016-17) में 79वां विकेट झटक लिया और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रांची में अश्विन ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके डेल स्‍टेन की बराबरी की थी. स्‍टेन ने 2007-08 सीजन में 12 टेस्‍ट में 16.24 के औसत से 78 विकेट लिए थे और एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था.

3 शतक लगाने वाले दूसरे कप्तान बने स्मिथ, 50+ को हर बार शतक में बदला
सीरीज में स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर बोल रहा है. इस सीरीज में यह उनका तीसरा शतक है. वह एलिस्टर कुक के बाद ऐसे दूसरे विदेशी कप्तान बन गए हैं, जिसने किसी टेस्ट सीरीज में भारत में तीन शतक लगाए हैं. उन्होंने इस सीरीज में जब भी 50 का आंकड़ा पूरा किया है, तो उसे शतक में बदलने में कामयाब रहे हैं. धर्मशाला से पहले उन्होंने पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में मैच जिताऊ शतक लगाया, तो रांची टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 178 रन ठोके. स्मिथ ने अभ्यास मैच में शतक (109 रन) लगाया. इनके अलावा उन्होंने चार पारियों में 27, 8, 28 और 21 रन बनाए हैं. कप्तान के रूप में भारतीय धरती पर किसी सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में स्मिथ छठे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने इस सीरीज में अब तक 482 रन बना लिए हैं. उनसे ऊपर विंडीज के क्लाइव लॉयड (636 रन, साल 1974), ऑस्ट्रेलिया के किम ह्यूज (594 रन, साल 1979), इंग्लैंड के एलिस्टर कुक (562 रन, साल 2012), विंडीज के एल्विन कालीचरण (538), विंडीज के क्लाइव लॉयड (496 रन, 1983) हैं.

धर्मशाला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
धर्मशाला में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैदान पर अब तक 3 वनडे और 8 टी20 मैच हुए हैं. टीम इंडिया ने तीन में से दो वनडे जीते हैं, जबकि एकमात्र टी20 में उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने यहां केवल टी-20 खेला है, जिसमें न्यूजीलैंड ने उसे हरा दिया था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button