लखनऊ: आई नई लिस्ट, सब्जियों के नए रेट देखकर तिलमिला उठेंगे आप

कोरोना ऊपर से सब्जियां के आसमान छूटे दामों ने लोगों की कमर तोड़ दी है। वहीं थालियों से पसंदीदा सब्जी का जायका भी छीन लिया है। चाहे वो सब्जियों का राजा आलू की बात हो या सब्जी का स्वाद दोगुना करने वाले प्याज़ की।

कोरोना ऊपर से सब्ज्जियों के आसमान छूटे दामों ने लोगों की कमर तोड़ दी है। वहीं थालियों से पसंदीदा सब्जी का जायका भी छीन लिया है। चाहे वो सब्जियों का राजा आलू की बात हो या सब्जी का स्वाद दोगुना करने वाले प्याज़ की। सब्जियों के बढ़ते दामों ने किचन की रौनक घटा दी है तो वहीं सब्जी थाली से सब्जियां क़म कर दी है। 

अब तो फ्री में धनिया मिर्च का भी जमाना नहीं रहा

अगर सब्जियों के दामों को सीखा जाये तो राजधानी लखनऊ में सब्जियों के शहंशाह आलू की रेट सबसे ज्यादा हाई है। चाहे वो नया आलू हो या पुराना। दामों पर नज़र डालें तो नया आलू 60 रूपये और पुराना आलू 50 रूपये में है।

मतलब की अगर आप सौ का नोट लेकर सब्जी लेने निकले तो वो भी कम पड़ जायेंगे। आप के हाथ सिर्फ आलू ही आएगा अब तो फ्री में धनिया मिर्च का भी जमाना नहीं रहा। वही प्याज़ के दामों को देखा जाये तो इसके दामों ने तो सब्जियों के राजा आलू को  दिया है प्याज़ के दाम 70 से 80 रूपये है।

हरी भरी मिर्च शिमला मिर्च

हरी भरी मिर्च शिमला मिर्च के दाम ने तो सैकड़ा ही पर दिया है। शिमला मिर्च 100 से 120 किलो रूपये किलो है।

खून बढ़ने वाला टमाटर बढ़ते दामों की वजह से खून घटाने का काम कर रहा है।  टमाटर 50 से 60 प्रति किलो है।

वही  परवल 80 किलो और  गोभी 50 में है। इसके अलावा  भिंडी 50 किलो,  बैगन 40 किलो और तरोई 50 किलो है। वही अगर मटर के दम देखे तो मटर 160 किलो और  लौकी 30 रुपए केजी है।

उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा उछाल प्याज के रेट में आया है। देश के 111 केंद्रों से लिए गए आंकड़ों के मुताबिक प्याज के औसत रेट में करीब 38 फीसद का उछाल आया है। हालांकि, अलग-अलग शहरों की बात करें तो कई जगहों पर प्याज इस दौरान दोगुना से भी अधिक रेट पर बिका।

महंगाई के इस दौर में कुछ चीजें सस्ती भी हुई हैं। आंकड़ो के मुताबिक चावल, पैक सरसों का तेल, पाम ऑयल, सन फ्लावर ऑयल और सोयबीन के तेल में मामूली गिरावट आई है। हालांकि 24 अक्टूबर के रेट की बात करें तो आलू सबसे महंगा सोलन और शिलांग में 50 रुपये किलो बिक रहा है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button