लखनऊ : गोकुल व नन्दबाबा पुरस्कार समारोह हुआ सम्पन्न

रविवार को शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में मुख्य मंत्री उ0प्र0 योगी आदित्य नाथ द्वारा लखनऊ दुग्ध संघ,लखनऊ मण्डल के प्रगतिशील दुग्ध उत्पादक वरूण सिंह, दुग्ध समिति बेलवामोती, जनपद-लखीमपुर को पूरे उ0प्र0 में प्रथम पुरस्कार के रूप में रू0 2,00,000/ का बैंक डा्फट, प्रश्स्ति-पत्र तथा प्रतीक चिन्ह के रूप में श्री कृष्ण की गाय व बछडे के साथ एक मूर्ति प्रदान की गई।

रविवार को शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में मुख्य मंत्री उ0प्र0 योगी आदित्य नाथ द्वारा लखनऊ (Lucknow) दुग्ध संघ,लखनऊ मण्डल के प्रगतिशील दुग्ध उत्पादक वरूण सिंह, दुग्ध समिति बेलवामोती, जनपद-लखीमपुर को पूरे उ0प्र0 में प्रथम पुरस्कार के रूप में रू0 2,00,000/ का बैंक डा्फट, प्रश्स्ति-पत्र तथा प्रतीक चिन्ह के रूप में श्री कृष्ण की गाय व बछडे के साथ एक मूर्ति प्रदान की गई।

इस अवसर पर लखनऊ (Lucknow) दुग्ध संघ,लखनऊ मण्डल के अध्यक्ष श्री उमेश सिंह तोमर व दुग्ध संघ के महाप्रबन्धक डा0मोहन स्वरूप भी उपस्थित थे।

जनपद-लखनऊ (Lucknow) स्तर पर आयोजित कार्यकम्र जो 22जापलिंग रोड,स्थित पराग फैक्ट्ी के प्रागंण में स्थिति किसान भवन में आयोजित हुआ जिसमे 13बार गोकुल पुरस्कार से तथा उ0प्र0 की तरफ से राष्ट्पति पुरस्कार से सम्मानित ग्राम कासिमपुरगढी (मीरखनगर) की दुग्ध उत्पादक श्रीमती बिटाना देवी को पूरे वित्तीय वर्ष 2018-19 में समिति को सर्वाधिक दूध देने पर गोकुल पुरस्कार के रूप में रू0 51,000/-बैंक ड्ाफट, प्रश्स्ति-पत्र तथा श्रीकृष्ण केसाथ गाय,बछडा की मूर्ति सम्मान पूर्वक प्रदान की गई।

ये भी पढ़े- लखनऊ : विभूति खंड में LLB छात्र को मारी गोली

इसी प्रकार वर्श 2018-19(माह नवम्बर 18 से मार्च 2019 तक) तक जनपद लखनऊ (Lucknow) के अन्तर्गत ब्लाक गोसाईगंज के ग्राम रसूलपुर के रामसजीवन को सर्वाधिक देषी गाय से उपार्जित दूध समिति मे देने के अवसर पर नन्द बाबा पुरस्कार के रूप में रू0 21,000/-बैंक ड्ाफट के माध्यम से व प्रश्स्ति पत्र के साथ प्रतीक चिन्ह के रूप में गाय के साथ नन्दबाबा की मूर्ति प्रदान की गई।

ये भी पढ़ें- खेसारीलाल यादव को पसंद आया ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’

कार्यक्रम में पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि प्रभास कुमार(आई0ए0एस0) मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश सिंह तोमर, अध्यक्ष, दुग्ध संघ,लखनऊ (Lucknow) मण्डल, लखनऊ (Lucknow) द्वारा की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय दुग्धशाला विकास अधिकारी श्री एम0के0शुक्ला,उपदुग्धशाला विकास अधिकारी श्री एस0के0वर्मा महाप्रबन्धक दुग्ध संघ,लखनऊ डा0मोहन स्वरूप मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button