लखनऊ-अवैध खनन की शिकायत के संबंध में की गयी जांच, सामने आए कई नए खुलासे

खनन सचिव व निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डा. रोशन जैकब ने जिलाधिकारी,गोण्डा को निर्देश दिए हैं कि जनपद बाराबंकी की सीमा के अन्तर्गत ग्राम बेहटा व सनॉवा तहसील सिरौलीगौसपुर में अवैध खनन की शिकायत के सम्बन्ध में की गयी जांच(जिला अधिकारी बाराबंकी द्वारा की गयी जांच) में वर्णित स्थितियों के दृष्टिगत विषयतग क्षेत्र से खनन संक्रिया को तत्काल प्रतिबंधित करते हुये क्षेत्र की जांच कराकर तथ्यात्मक आख्या 3दिन के अन्दर शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

खनन सचिव व निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डा. रोशन जैकब ने जिलाधिकारी,गोण्डा को निर्देश दिए हैं कि जनपद बाराबंकी की सीमा के अन्तर्गत ग्राम बेहटा व सनॉवा तहसील सिरौलीगौसपुर में अवैध खनन की शिकायत के सम्बन्ध में की गयी जांच(जिला अधिकारी बाराबंकी द्वारा की गयी जांच) में वर्णित स्थितियों के दृष्टिगत विषयतग क्षेत्र से खनन संक्रिया को तत्काल प्रतिबंधित करते हुये क्षेत्र की जांच कराकर तथ्यात्मक आख्या 3दिन के अन्दर शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

डा. जैकब ने बताया कि इस सम्बन्ध में जाँच जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं खनन विभाग से संयुक्त जाँच कराकर रिपोर्ट भेजी गयी है। डा. रोशन जैकब ने बताया किजिलाधिकारी बाराबंकी के पत्र में उल्लिखित है कि मौके स्थल पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा बेहटा गाँव से सनाया गांव के नदी तल तक अस्थायी रास्ता बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: कर्नाटक: भाजपा नेता की हत्या मामले में सीबीआई ने कांग्रेस के इस बड़े पूर्व मंत्री को किया गिरफ्तार

जांच के दौरान पूछताछ में उक्त व्यक्तियों द्वारा जांच टीम को अवगत कराया गया कि जनपद गोण्डा के ग्राम गौरासिंहपुर के पास घाघरा नदी पर एल्गिन चरसड़ी बाँध पर ड्रेजिंग के फलस्वरूप रेज्ड मैटेरियल (साधारण बालू) 40,000 घन मीटर के निस्तारण हेतु श्री अवधेश कुमारसिंह के पक्ष में जिलाधिकारी कार्यालय गोण्डा के आदेश से तीन माह की अवधि हेतु बालू उठाने की अनुमति ई टेण्डर के माध्यम से प्राप्त हुई है ,जिसकी अवधि पूर्ण हो चुकी है, परन्तु इसका नवीनीकरण कार्यालय जिलाधिकारी गोण्डा में प्रस्तावित होने के कारण अस्थायी रास्ते का निर्माण उनके द्वारा किया जा रहा है।

उपस्थित व्यक्तियों द्वारा जो भण्डारण स्थल बताया गया है, वह ग्राम बेहटा व ग्राम सनावां तहसील सिरौली गौसपुर जिला बाराबंकी की सीमा के अन्तर्गत है ,जिस पर बालू का कोई भण्डारण होना नहीं पाया गया तथा यह क्षेत्र जनपद गोण्डा ग्राम गौरासिंहपुर की सीमा से लगभग 02 कि0मी0 की दूरी पर स्थित है।उक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि जिला अधिकारी गोण्डा द्वारा दी गयी अनुमति की अवधि समाप्त हो चुकी है तथा उक्त स्थल हेतु वर्तमान में ड्रेज्ड मैटेरियल के निस्तारण हेतु कोई अनुमति जिला अधिकारी गोण्डा द्वारा प्रदान नहीं की गयी है और प्रश्नगत स्थल पर साधारण बालू का कोई भण्डारण उपलब्ध नहीं है।यह भी उल्लेखनीय है कि जिस क्षेत्र पर भण्डारण बताया जा रहा है, वह जनपद बाराबंकी की सीमान्तर्गत है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button