लखनऊ: इकाना स्टेडियम में सम्मानित हुए भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर सुरेश रैना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana International Stadium) में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana International Stadium) में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यूपीसीए की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे। साथ ही राज्य मंत्री मोहसिन रजा, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष नवनीत सहगल और इकाना स्टेडियम के निदेशक विजय सिन्हा मौजूद रहे।

ये भी पढ़े-आजमगढ़ : विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर एक दिवसीय कार्य का हुआ बहिष्कार

आपको बता दें कि बुधवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मौजूदगी में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश के लिये उनके उत्साह और समर्पण की भावना भविष्य में भी बरकरार रहेगी।

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में यूपीसीए द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा, “मैं यूपीसीए से मिले सम्मान से अभिभूत हूं। मैं इसके लिये जय शाह और राजीव शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी अपने राज्य और देश के लिये मेरे उत्साह और समर्पण भावना में कोई कमी नहीं आयेगी।”

बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) ने हाल ही में सम्पन्न सैयद मुश्ताक टी-20 ट्राफी के लिये उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

इस दौरान पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, आरपी सिंह, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, गोपाल शर्मा और शशिकांत खांडकर को भी सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी नीतू डेविड और रीता डे भी सम्मानित हुईं।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button