लखनऊ: अजीत सिंह हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगी बड़ी जानकारी, कई सफेदपोश माफियाओं की उल्टी गिनती शुरू

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) को दहलाने वाले चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड (Ajit Singh Murder Case) से जुड़ी बड़ी खबर है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) को दहलाने वाले चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड (Ajeet Singh Murder Case) से जुड़ी बड़ी खबर है। पुलिस को अजीत सिंह के शूटर्स की लोकेशन का पता चल गया है।

शारदा अपार्टमेंट के दो फ्लैट में था शूटरों का ठिकाना

जानकारी के मुताबिक, घटना को अंजाम देने वाले शूटरों का ठिकाना गोमतीनगर विस्तार के शारदा अपार्टमेंट के दो फ्लैट बने थे। एक फ्लैट में आरोपी प्रदीप कबूतरा का परिवार रह रहा और दूसरे में शूटरों को पनाह मिली थी।

ये भी पढ़ें-लखनऊ : राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी ने अपने केंद्रीय कार्यलय का किया उद्घाटन

बता दें कि आजमगढ़ जेल में बंद शातिर अपराधी कुंटू सिंह के बाहुबली आका भी लखनऊ पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वांचल वाले माफिया के फ्लैट में शूटर रुके थे। शारदा अपार्टमेंट के दोनों फ्लैट कुंटू सिंह के आका माफिया के बताए गए हैं। रोहतास के फ्लैट में हत्यारों को लाने वाल अंकुर और बंधन ठहरे थे।

हत्याकांड की हर अपडेट पर लखनऊ पुलिस की नजर

वहीं, अजीत सिंह हत्याकांड (Ajeet singh Murder Case) की हर अपडेट पर लखनऊ पुलिस के कमिश्नर डीके ठाकुर खुद नजर रख रहे हैं। इस हत्याकांड के बाद से पुलिस की कार्रवाई को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए लखनऊ में आसानी से हत्या कराने वाले सफेदपोश माफियाओं की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

बताया जा रहा है कि लखनऊ पुलिस इस हत्याकांड (Ajeet singh Murder Case) में शामिल गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर के करीब पहुंच गई है। गिरधारी विश्वकर्मा की फोटो भी लखनऊ पुलिस के हाथ लग गई है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button