लखनऊ: संजय सिंह ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कही यह बात

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने मेरठ में आयोजित एक कार्यकर्म में योगी और मोदी सरकारों पर जम कर हमला बोला। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि भाजपा राज में अर्थव्यवस्था धरातल में जा रही है।

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने मेरठ में आयोजित एक कार्यकर्म में योगी और मोदी सरकारों पर जम कर हमला बोला। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि भाजपा राज में अर्थव्यवस्था धरातल में जा रही है। जीडीपी 24 फीसदी नीचे गिर गई है। जीडीपी और भाजपा में होड़ मची हुई है कि कौन कितना नीचे गिर सकता है। जब तक एक बड़ा पैकेज देकर लोगों के हाथ में पैसा नहीं पहुंचाया जाएगा, तब तक बाजार पटरी पर लौटने वाला नहीं है। उन्होंने मांग कि, बाजार को पटरी पर लाने के लिए मोदी सरकार प्रति व्यक्ति के खाते में 10000 रुपए जमा कराएं।

योगी सरकार के करतूत का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि आरोप लगाया गया कि हाथरस में अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत दंगा और जातीय हिंसा की साजिश रची गई। इस को साबित करने के लिए सर्वोच्च अदालत के मुख्य न्यायाधीश की अदालत में उस अंग्रेजी वेबसाइट का हवाला दिया गया जो वेबसाइट कोरोना काल के दोरान अमेरिका में अश्वेतों के आंदोलन के लिए बनाई गई थी। अदालत को दिए गए हलफनामे में वेबसाइट के उन पन्नों का जिक्र है जिसमें न्यूयार्क पुलिस की ओर से आंदोलन के दौरान फोटो और वीडियो ग्राफी किए जाने तथा इससे सुरक्षित रहने का जिक्र है। साथ ही हलफनामा के पन्नों में न्यूयॉर्क पुलिस की ओर से टियर गैस के इस्तेमाल पर स्विमिंग और स्केटिंग गलास पहनने का संदेश है। हाथरस प्रकरण में हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है। यह योगी सरकार पर तमाचा है। हाई कोर्ट ने एडीजी कानून व्यवस्था से पूछा है कि आपको बलात्कार की परिभाषा पता नहीं क्या? सवाल किया है कि अगर वह किसी अमीर परिवार की बेटी होती तो भी इस तरह आप रात में पेट्रोल छिड़ककर जला देते? आप सांसद ने कहा कि हाथरस के बलात्कारियों को बचाने के लिए योगी सरकार और उनकी पार्टी इतनी घटिया स्तर तक जा सकती है।

योगीराज में पीड़ित परिवार का दुख दर्द जानने गए लोगों पर हमला होता है और बलात्कारियों के पक्ष में जनसभा की जाती है। प्रदेश में अपराध का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि चित्रकूट में एक गरीब दलित बिटिया के साथ गैंग रेप किया गया। पुलिस ने उसकी एफआईआर तक नहीं लिखी। बेटी न्याय के लिए भटकती रही। मजबूर होकर उसने आत्महत्या कर ली। प्रदेश के ही प्रतापगढ़ में छह माह तक एक बिटिया को परेशान किया जाता रहा, उसके साथ छेड़छाड़ की जाती रही। योगी के राज में बिटिया न्याय मांगती रही लेकिन न्याय नहीं मिला तो उसने भी आत्महत्या कर ली। योगी के गृह जनपद गोरखपुर में दबंगों ने एक बिटिया को मारा पीटा। उसे पुलिस और सरकार से न्याय नहीं मिला तो उसने आत्महत्या कर ली।

पडरौना में हाई स्कूल की बच्ची को परेशान किया जाता है। बाराबंकी की घटना हाथरस से भी ज्यादा भयावहा है।बिटिया के साथ दरिंदगी की गई और रेप कर हत्या कर दी गई। दुश्मन देश के फौजी का शव भी सेना अंतिम संस्कार के लिए उसके देश और परिवार के हवाले करती है लेकिन योगी सरकार में नहीं दिया जाता तथा पीड़ित बिटिया के शव को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया जाता है।

योगीराज में एसडीएम सीओ के सामने बलिया में भाजपा का नेता पाल समाज के व्यक्ति के सीने पर गोली मार देता है। भाजपा का विधायक कहता है कि दोनों पक्षों को ठीक से देखा नहीं जा रहा। योगी की सरकार में अपराध,अपहरण उद्योग, भ्रष्टाचार रुक नहीं पा रहा।प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, ब्राह्मणों तथा बच्चियों के लिए न्याय नहीं है। प्रदेश बेटियों के लिए कब्रगाह बन गया है। योगीराज को जंगलराज भी नहीं कर सकते यहां तो दरिंदों का राज हो गया है। योगी जी से प्रदेश की सत्ता संभल नहीं रही। उनको मुख्यमंत्री पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का इलाका है। देश की मोदी सरकार ने एक काला कानून पास किया है। इस काले कानून में असीमित भंडारण की छूट दी गई है। अडानी अंबानी और पूंजीपति अनाज खरीद कर इसका असीमित भंडारण करेंगे और कमी होने पर मुंह मांगे दाम पर बेचेंगे। इससे महंगाई कालाबाजारी और जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा इसीलिए आम आदमी पार्टी ने इस काले कानून का विरोध किया है।

प्रदेश प्रभारी ने मेरठ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य, प्रधान समेत तमाम लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कहा की आप का परिवार उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यह हमारे और यूपी के जनता के लिए अच्छा संदेश है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पंचायत चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।सभी कार्यकर्ता दमखम से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। महामारी के दौरान जन-जन ऑक्सीजन अभियान से पार्टी के प्रति समाज में अच्छा संदेश गया है।उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदधिकारियों को  गांव गांव जाकर कोरोना की महामारी में योगी सरकार की ओर से आक्सीमीटर,थर्मोमीटर व एनलाइजर की खरीद में घोटाले और कृषि विधेयक द्वारा किसानों को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रखे जाने,अपराध की बाढ़ की बात पहुंचाने की बात कही।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button