लखनऊ : इस मामलें में टॉप 5 में शुमार हुआ ‘उत्तर प्रदेश’

आपदा में अवसर” के मूलमंत्र को आत्मसात कर सीएम योगी आदित्यनाथ की कुशलता से उत्तर प्रदेश आत्मननिर्भर प्रदेश बना।

आपदा में अवसर” के मूलमंत्र को आत्मसात कर सीएम योगी आदित्यनाथ की कुशलता से उत्तर प्रदेश आत्मननिर्भर प्रदेश बना। कोरोना संक्रमण काल में 23 23 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देकर रिकॉर्ड बनाया। 

कोरोना काल में 5.81 लाख नई इकाइयां खड़ी हो गईं।  जिन्होंने 23.26 लाख लोगों को रोजगार दिया। आरबीआई के अनुसार एमएसएमई के माध्यम से रोजगार देने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश टॉप 5 में।

कोरोना काल में दूसरे राज्यों से लौटे 40 लाख प्रवासी श्रमिकों और 23 करोड़ की आबादी की व्यवस्थाएं संभालने वाले यूपी का पांचवां स्थान। हासिल किया है।

जब सभी राज्य संक्रमण काल से गुजर रहे थे। तब प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर पैकेज योजना से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सक्रियता से प्रदेश के हर एक जिले में पैकेज का लाभ मिलने शुरू हुए।

एमएसएमई विभाग के अनुसार प्रदेश में 5,81,671 नई इकाइयां शुरू हुई , जिसमे कुल 23,26,684 लोगों को रोजगार दिया गया। आंकड़ों में 2,57,348 श्रमिक ऐसे हैं।  जो पहले से चल रही इकाइयों में ही रोजगार पा गए।

दूसरे राज्यों से लौटे लगभग 40 लाख प्रवासी श्रमिकों का स्किल मैपिंग अभियान चलाया गया। आंकड़ों के अनुसार निर्माण इकाइयां जैसे रियल एस्टेट के जरिये 1,14,466 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिला।

GFX – आंकड़े एक नजर में…

वर्तमान में कार्यरत इकाइयां – 8,07,537

पहले से कार्यरत श्रमिक – 48,13,401

नए श्रमिक – 2,57,348

निर्माण ( कंस्ट्रक्शन) इकाइयों में लगे प्रवासी – 1,14,466

नई इकाइयां (यूनिट्स )- 5,81,671

नई इकाइयों से मिले कुल रोजगार – 23,26,684

1 लाख से अधिक श्रमिकों को छोटे जिलों में ही मिला काम

रोजगार सृजन के मामले में गैर बीजेपी शासित राजस्थान , कर्नाटक, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्य यूपी से पीछे।

योगी सरकार की ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ (ओडीओपी) रोजगार के मामले में गेम चेंजर साबित हुई।

बड़े जिलों के साथ जौनपुर, एटा, पीलीभीत, मिजार्पुर और प्रतापगढ़ जैसे छोटे जिले भी ओडीओपी योजना के साथ रोजगार के केंद्र बने।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button