महोबा : बड़े भाई के लिए न्याय मांग रहा नाबालिग…

प्रदेश में बढ़ते अपराध लगाने में यूपी पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. अपराधी और माफियाओं के हौसले सातवें आसमान पर हैं.

प्रदेश में बढ़ते अपराध लगाने में यूपी पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. अपराधी और माफियाओं के हौसले सातवें आसमान पर हैं. वहीं फरियादियों को न्याय के नाम पर आश्वासन का कोरा लिफाफा थमाया जा रहा है. कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रही पुलिस को लेकर अब सवालिया निशान लगने लगें हैं. ऐसे में जनपद महोबा से भी ऐसा ही एक मामला निकल कर सामने आया है जहां एक नाबालिग अपने भाई न्याय दिलाने के लिए दर दर भटकने पर मजबूर हो चला है.

बड़े भाई के लिए नाबालिग मांग रहा है न्याय:-

एसपी कार्यालय जाते नजर आ रहे ये दोनो खून के रिश्तें में भाई लगने हैं. जो आजकल न्याय की तलाश में एसपी की चौखट तक जा पहुचें हैं. दोनों सगे भाइयों में एक नाबालिग है शामिल है. नाम है गोलू. जिसका आरोप है की उसके भाई के साथ गांव के दबंगों ने मारपीट कर पांच हजार की रकम पर हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद आजकल इन्हें थाने से लगाकर एसपी ऑफिस की परिक्रमा लगानी पड़ रही है.

गोलू अपने भाई को न्याय दिलाने में जी जान एक किए हुए है. पहले थाने फिर एसपी की चौखट फरियाद सिर्फ इतनी की भाई के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले आरोपियों को कानून के तहत सजा दी जाए. गोलू की माने तो उसका बड़ा भाई और वो बबेड़ी गांव का निवासी है.

Minor seeking justice:-

गुजरी 30 तारीख को मेले की खरीददारी करने के लिए उसका बड़ा भाई राम प्रकाश उर्फ बी.पी.सिंह कबरई थाना क्षेत्र के मकरबई गांव गया था. जहां दबंग लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट कर पांच हजार की रकम पर हाथ साफ कर दिया. जिसकी शिकायत उसने कबरई थाना में लिखित रूप से की थी. बावजूद उसके अब तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है.

गोलू का आरोप है की लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आज तक खुलेआम घूम रहें हैं कई बार कबरई थाने पर जाकर फरियाद भी की जा चुकी है लेकिन कार्यवाही करने से पुलिस कतरा रही है. गोलू ने एसपी महोबा सुधा सिंह से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफतारी जल्द से जल्द किए जाने की मांग की है.

REPORT – AKHILENDRA RAJPOOT

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button