महोबा : पीड़ित परिवार लगा रहा है थाने की परिक्रमा…

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक पीड़ित परिवार थाने की परिक्रमा लगाने को मजबूर है। कई दिनों पहले थाने में दिए गए शिकायती पत्र पर न तो पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय मिला है और न ही उनकी फरियाद पर कोई कार्यवाही खाकी द्वारा की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक पीड़ित परिवार थाने की परिक्रमा लगाने को मजबूर है। कई दिनों पहले थाने में दिए गए शिकायती पत्र पर न तो पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय मिला है और न ही उनकी फरियाद पर कोई कार्यवाही खाकी द्वारा की जा रही है। कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने का वादा करने वाली योगी सरकार में उन्हीं के अफसरान मनमानी करने पर आमादा हो चलें हैं। वहीं अब तक कार्यवाही न किए जाने के चलते पीड़ित परिवार में खासा रोष दिखाई पड़ रहा है। कुल मिलाकर अगर कहें तो खाकी इस परिवार की मदद करने के बजाय उसे दरकिनार करने पर लगी हुई है।

ये भी पढ़ें-यूपी के इस गांव की है ये आखिरी ‘शबनम’ क्योंकि खौफ में किसी ने अपनी बेटी का नहीं रखा ये नाम

मामला अजनर थाने के महुवाबांध गांव का है। जहां एक परिवार न्याय की दरकार में थाने के चक्कत काटने को मजबूर हो चला है। अजनर थानाक्षेत्र के महुवाबांध निवासी सविता अनुरागी के निवास पर इसी महीने की 10 तारीख को हथियारबंद बदमाशों द्वारा धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत अजनर थाने में की थी। इसके बाउजूद भी न तो अभी तक पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और न ही परिवार को अबतक न्याय मिल सका है। जिसको लेकर परिवार में रोष का महौल है कुल मिलाकर अगर कहे तों योगी सरकार में महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को उन्ही के अफसरान हिल्ले लगाने में आमादा हो चले हैं।

REPORT – RITURAJ RAJAWAT

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button