ममता बनर्जी दुष्ट कहकर क्या शुभेन्दु अधिकारी पर साध रही थीं निशाना ?

ममता बनर्जी (mamta banerjee) ने पूर्वी वर्धमान के कालना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, बंगाल में सिर्फ बंगाली ही शासन करेगा. उन्होंने कहा, कुछ दुष्ट लोग पार्टी से बाहर हो गए हैं, ये अच्छा हुआ है.

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. चुनावी रैलियों में एकदूसरे पर जमकर आरोप लगाए जा रहे हैं. बंगाल की सत्ता पर कौन काबिज होने वाला इसका फैसला चुनाव में जनता करेगी. लेकिन सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने फिर से सत्ता में आने का दावा कर दिया है. ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने पूर्वी वर्धमान के कालना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, बंगाल में सिर्फ बंगाली ही शासन करेगा. उन्होंने कहा, कुछ दुष्ट लोग पार्टी से बाहर हो गए हैं, ये अच्छा हुआ है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने सभा को संबोधित करते हुए कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. ममता ने कहा, बर्धमान किसानों का जिला है, किसानों के लिए हमारी सरकार ने बहुत काम किया है. सारे टैक्स हटा दिए गए हैं. हमारे किसान खुश हैं. लेकिन आज हरियाणा और पंजाब के किसानों की हालत देख लीजिए, वहां के किसानों की हालत क्या है. किसानों को रोकने के लिए युद्ध जैसा किला बनाया गया है. ये तीनों काले कानून सरकार को वापस लेना होगा.

 

ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: अगर नुकसान से चाहते हैं बचना तो ऐसे लोगों से रहें हमेशा दूर

ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, बीजेपी से सतर्क रहिए, बीजेपी से सर्वनाश है जो लोग जनता के साथ नहीं रहते हैं उनको मैं टिकट नहीं दूंगी. उन्होंने एक बार फिर से मा, मांटी मानुष का जिक्र किया और कहा, आने वाले कल में मां, माटी, मानुष की जीत होगी.

ये भी पढ़ें- आगरा : 20 फुट गहरे बोरवेल से बचाया कोबरा सांप !

ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने दोहराते हुए कहा, मैं साफ कहती हूं तृणमूल कांग्रेस रहेगी. फ्री राशन रहेगा. स्वास्थ्य साथी स्कीम रहेगी. बीजेपी के पास जो पैसा है वो उनका नहीं है उसे उन लोगों ने चुराया है. अगर वो पैसे देते हैं तो ले लीजिए और उससे चिकन राइस खा लीजिए लेकिन वोट मत दीजिए.
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button