हरियाणा की खट्टर सरकार ने युवाओं को दिया तोहफा, 75 फीसदी प्राइवेट नौकरियों में…

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार ने प्राइवेट नौकरी में राज्य के युवाओं के लिए 75 फीसदी सीटें आरक्षित कर दी है.

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार ने प्राइवेट नौकरी में राज्य के युवाओं के लिए 75 फीसदी सीटें आरक्षित कर दी है. इसके लिए मंगलवार को राज्यपाल ने विधेयक को मंजूरी दे दी है. यह जानकारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी है. उन्होंने कहा, प्रदेश के युवाओं के लिए आज खुशखबरी का दिन है, क्योंकि सरकार ने प्राइवेट नौकरियों में 75 फीसदी उनके लिए आरक्षित कर दी है.

सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा, युवाओं को प्रदेश के निजी क्षेत्रों में 75 फीसदी रोजगार के बिल पर राज्यपाल ने अपनी सहमति दे दी है. जल्द ही नोटिफिकेशन की प्रक्रिया और बिल को आगे बढ़ाया जाएगा.

आपको बता दें कि, चुनाव के दौरान जननायक जनता पार्टी ने वादा किया था कि, अगर सत्ता में उनकी पार्टी आती है तो प्रदेश के युवाओं को 75 फीसदी प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण दिया जाएगा. दुष्यंत चौटाला का चुनाव के समय किया गया ये वादा अब पूरा हो गया है.

ये भी पढ़ें- आज़मगढ़ : दिनदहाड़े हुई लूट, बदमाशों ने गाड़ी को रोक कर दी वारदात को अंजाम

इस विधेयक के प्रावधान में निजी कंपनियों, सोसाइटियों और ट्रस्टों के साझेदारी वाली कंपनियों पर ये कानून लागू होगा. डिप्टी सीएम ने अस विधेयक को विधानसभा में पेश किया था.

पिछले साल बीजेपी-जेजेपी की सरकार ने नौकरियों में आरक्षण से संबंधित अध्यादेश को राज्यपाल के पास भेजा था. लेकिन राज्यपाल ने इसे विचार के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा था. तब खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार ने कहा था कि, मानसून सत्र में इस संबंध में विधेयक पेश किया जाएगा. लेकिन कोरोना वायरस के कारण अगस्त में सदन की केवल एक ही बैठक हो सकी थी.

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button