मथुरा : वनविहार की जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला प्रतिनिधि मंडल

गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र की पंचायत राल में विहार वन स्थित चारागाह की करीब 8 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला।

गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र की पंचायत राल में विहार वन स्थित चारागाह की करीब 8 एकड भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने राल पंचायत की भूमि पर किये जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत की।

ये भी पढ़ें-बलिया : पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में 310 पेटी, 2 तस्कर गिरफ्तार

रविवार को राल से चार सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल ने सपा नेता प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में लखनऊ स्थित पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की।

प्रदीप चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को अवगत कराते हुए बताया कि 186 एकड़ जमीन पर गौशाला के नाम पर अवैध कब्जा कर जबरन बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण अवैध निर्माण के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो सत्ता के संरक्षण में जिला प्रशासन एवं कुछ रिटायर अधिकारी जो इस समय संविधानिक पदों पर बैठे हैं वह लोग गांव वालों पर फर्जी मुकदमा लिख कर आए दिन नौजवानों को जेल भेजने का काम करते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गांव के प्रति मंडल को अस्वस्थ किया है कि उनके साथ कोई जात्ति नहीं होने दी जाएगी। समाजवादी पार्टी हरसंभव ग्रामीणों की मदत करेगी। अवैध निर्माण के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और चरागाह की भूमि को भू माफियाओं से मुक्त कराया जाएगा प्रतिनिधि मंडल में मिलने वाले लोगों के नाम निम्न प्रकार हैं चंदन सरपंच बृजेंद्र पटेल एडवोकेट धारा पहलवान जगराम सिंह मदन मास्टर रवि यादव वीरेंद्र यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Report- yogesh

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button