मथुरा: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, हाईवे पर गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा

छाता क्षेत्र में पकड़े गए गौवंश को छाता की कान्हा पशु आश्रय स्थल में भिजवाया। एक गो वंश की हुई मौत।शुक्रवार देर रात्रि छाता गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक गौवंशों से लदा हुआ कंटेनर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए हरियाणा की सीमा में जाने वाला है।

छाता क्षेत्र में पकड़े गए गौवंश को छाता की कान्हा पशु आश्रय स्थल में भिजवाया। एक गो वंश की हुई मौत।शुक्रवार देर रात्रि छाता गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक गौवंशों से लदा हुआ कंटेनर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए हरियाणा की सीमा में जाने वाला है।

ये भी पढ़े: हाथरस- आरोपी पक्ष के परिवार से मिलने घर पहुँचे अधिवक्त एपी सिंह

सूचना मिलते ही गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए और उन्होंने गोपनीय योजना बनाते हुए इस कंटेनर को पकड़ने की रणनीति बनाई। शनिवार सुबह तड़के 4:00 बजे गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं को कंटेनर की लोकेशन राष्ट्रीय राजमार्ग पर संस्कृति कॉलेज की आस पास होने की जानकारी मिली। जिस पर गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए और उन्होंने ऑर्गेनिक फार्म के समीप मुखबिर द्वारा बताए हुए कंटेनर नम्बर यू पी 78 बी टी 7331 को पकड़ लिया। गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कंटेनर को रुकवाते ही उसमें सवार चालक सहित अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो जाने में सफल रहे। गौरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने जब कंटेनर को खुलवा कर देखा तो उसमें गौवंश बेतरतीब तरीके से भरे हुए थे।

वहीं सूचना पर छाता कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कंटेनर में भरे हुए सभी गौवंश को गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता इलाका पुलिस के साथ कोतवाली के समीप स्थित कान्हा पशु आश्रय स्थल गौशाला में ले आए। कंटेनर से बरामद गौवंशों में 20 सांड एवं आठ गाय हैं। जिनमें से एक गाय की मृत्यु हो गई। इस कार्यवाही को अंजाम देने में गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता उमेश चौधरी, हरेंद्र सौरौत, मौनू सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

गौवंशों को भरकर लाई जा रहे कंटेनर के चालक व उसमें शामिल लोगों के नाम अख्तर पुत्र रसूला, साबुन पुत्र रद्दी, अरशद पुत्र सद्दीक, उमर पुत्र रहीमा तथा अरशद पुत्र रत्ती सभी निवासी थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा शामिल हैं। इनके खिलाफ थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button