मथुरा : स्कूल बना तालाब, डेंगू फैलने की संभावना

ग्राम पंचायत जंघावली में डेंगू फैलने की संभावना और अधिक बढ़ रही हैं ,इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकार की तरफ जा रहा है,

मथुरा के शेरगढ इलाके स्तिथ जंघावली में स्कूल बना तालाब प्रदेश भर में अदृश्य बीमारी अपना पांव फैला रही हैं वहीं ग्राम पंचायत जंघावली में डेंगू फैलने की संभावना और अधिक बढ़ रही हैं| इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकार की तरफ जा रहा है जिसके जिम्मेदार ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि नीरज शर्मा है |

जिन्होंने अभी तक स्कूल में जलभराव को रोकने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए हैं इसी संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रधान और वीडियो को कई बार अवगत करा चुके हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि डेंगू एवं भयंकर बीमारी गांव जंघावाली में पैर पसारने लगी है|

इस जलभराव के कारण स्कूल में पढ़ाना भी असंभव है छाता ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत शेरगढ़ के ग्राम जंघावली के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बरसात का पानी भर जाने के कारण स्कूल बंद रहा वहीं स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन को स्कूल की दुर्दशा के संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है लेकिन अभी तक उस स्कूल की तरफ ना तो प्रधान का ना ही शासन प्रशासन ने कोई ध्यान दिया है वही स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व सचिव से स्कूल की समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार अवगत करा चुके हैं|

लेकिन ग्राम प्रधान की अनदेखी के चलते स्कूल के पड़ोस में बने केई मकानों में पानी भर गया है ,जिसकी वजह से मकान की दीवार फट गई है स्कूल के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति दहशत की जिंदगी जी रहे हैं | अगर कोई भी ऐसी स्थिति में घटना व दुर्घटना घटती है तो उसके स्वयं जिम्मेदार प्रधान सचिव और वीडियो छाता होंगे डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी को न्योता दिया जा रहा है |

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि स्कूल के जलभराव को लेकर कई बार सचिव व खंड विकास अधिकारी को अवगत करा चुके हैं अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

 

रिपोर्टर-अमित शर्मा

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button