IND Vs AUS: मयंक अग्रवाल ने लगाया इतना लंबा छक्का, दर्शक बोले…

ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में तीसरे दिन मैदान पर उतरे मयंक अग्रवाल ने जबरदस्त वापसी की है. मयंक ने लिएन की गेंद पर 102 मीटर का छक्का लगाया जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ होने लगी.

ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में तीसरे दिन मैदान पर उतरे मयंक अग्रवाल (mayank agrawal) ने जबरदस्त वापसी की है. मयंक (mayank agrawal) ने लिएन की गेंद पर 102 मीटर का छक्का लगाया जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ होने लगी. मयंक अग्रवाल (mayank agrawal) हनुमा बिहारी की जगह पर टीम में शामिल हुए हैं. मयंक अग्रवाल (mayank agrawal) ने 38 रनों की पारी खेली फिर आउट हो गए.

बता दें कि, मयंक अग्रवाल को सिडनी टेस्ट में ड्रॉप कर दिया गया था क्योंकि लगातार सीरीज में कम स्कोर बना रहे है थे. लेकिन एक बार फिर से उन्होंने वापसी की है. जिससे उनकी मौजुदगी ने टीम को कुछ हिम्मत जरूर दे दी है.

ये भी पढ़े-Farmers Protest: ‘हम यहां ठंड से मर रहे हैं और सरकार हमें…

इसके साथ ही सातवें विकेट के लिए उतरे शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. शार्दुल ठाकुर और सुंदर ने भारत को मुश्किल हालातों से निकालते हुए शतकीय साझेंदारी निभाई और सातवें विकेट के लिए की गई इस साझेदारी के बाद वह चौथे भारतीय बन गए हैं. इसके साथ ही शार्दुल ने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया है. तीसरे दिन लंच के ठीक बाद भारत ने महज 186 रनों पर अपना छठा विकेट गंवा दिया था. जिसके बाद स्थिति बेहद खराब हो गई थी. लेकिन शार्दुल और सुंदर की जोड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मुश्किलों के दौर से निकाला और इतिहास रच दिया.

वहीं 26 साल के दाएं हाथ के भारतीय गेंदबाज सिराज की सचिन तेंदुलकर ने जमकर तारीफ की. सचिन ने कहा, “जब सिराज गेंदबाजी कर रहे थे तब मैंने कुछ लोगों को कहते सुना कि वह दरार का फायदा लेकर इन-कटर्स फेंक रहे हैं. लेकिन मैंने जो देखा वह बिल्कुल अलग है. वह आउट स्विंगर फेंक रहे थे. सीम पहले स्लिप की ओर होती थी और कभी-कभी दूसरे स्लिप की ओर होती है. मैंने देखा कि वह जब इन-कटर्स डाल रहे होते हैं तो उनकी उंगली का मूवमेंट बदल जाता है. वह क्रास सीम हो जाते हैं.

ऐसे में मैं नहीं मानता कि उनके इन-कटर्स पिच में दरार का नतीजा हैं. उनके अंदर इन-कटर्स डालने की नेचुरल काबिलियत है.”

मोहम्मद सिराज ने ब्रिस्बेन में जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन कई शानदार इन-कटर गेंदें फेंकी. कहा जा रहा है कि वह गाबा की पिच की दरार का फायदा लेकर इन-कर्टस फेंक रहे हैं लेकिन भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इससे इत्तेफाक नहीं रखते.

सचिन का मानना है कि सिराज में इन-कटर्स फेंकने की नेचुरल काबिलियत है और ऐसे में यह कहना कि वह पिच की दरार का फायदा लेकर इन-कटर्स फेंक रहे हैं, गलत है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button