Good News: इस वैक्सीन को मिली हरी झंडी, अगले सप्ताह से होगा टीकाकरण

कोरोना महामारी से जूझ रही पूरी दुनिया के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर आई है।

कोरोना महामारी से जूझ रही पूरी दुनिया के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) को लेकर अच्छी खबर आई है। ब्रिटेन दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने कई दौर की टेस्टिंग के बाद फाइज़र कंपनी के बनाए टीके बायोएनटेक को हरी झंडी दे दी है। यूके में अगले सप्ताह की शुरुआत से टीकाकरण का कार्य हो जाएगा। सबसे पहले उन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, जिनकी मौत का सबसे ज्यादा खतरा है।

एमएचआरए ने वैक्सीन (corona vaccine) के इस्तेमाल की दी मंजूरी

बता दें कि ब्रिटिश नियामक मेडिसिन एडं हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेग्यूलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने वैक्सीन (corona vaccine) के इस्तेमाल की मंजूरी देते हुए कहा कि फाइजर की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

ब्रिटिश नियामक संस्था एमएचआरए ने कहा है कि फाइज़र-बायोएनटेक की ये वैक्सीन कोविड-19 से 95% सुरक्षा देती है और इस सुरक्षा के प्रतिशत के साथ इस्तेमाल की अनुमति दी जा सकती है।

इस वैक्सीन को सिर्फ 10 महीने में तैयार किया गया है, इसलिए ये दुनिया में सबसे तेजी से विकसित की गई वैक्सीन की श्रेणी में शामिल हो गई है, जो कि कोविड-19 वायरस पर 95 फीसदी तक असर कर रही है।

मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करेगी वैक्सीन (corona vaccine)

कोरोना से बचाव के लिए फाइजर की इस वैक्सीन (corona vaccine) की दो खुराक लेनी होंगी। वैक्सीन की खुराक 21 दिनों के अंतर पर लेनी होंगी। दूसरी खुराक लेने के सात दिन बाद शरीर में मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाएगी, जो वैक्सीन लेने वाले को कोरोना वायरस से बचाएगी। एमएचआरए के कहा कि ब्रिटेन में वैक्सीनेशन के नतीजे जानने के लिए संस्था के विशेषज्ञ लगातार आंकड़ों का अध्ययन करेंगे।

ये भी पढ़े-मोहसिन रजा ने उद्धव सरकार पर कसा तंज, कहा…

मरीजों की बांह में लगेगी वैक्सीन

एमएचआरए की सिफारिश को ब्रिटिश सरकार ने औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है। फिलहाल, यह वैक्सीन सबसे ज्यादा खतरे वाले मरीजों की बांह में इंजेक्शन के रूप में लगाई जाएगी। इस्तेमाल के लिए वैक्सीन की एक करोड़ खुराक जल्द उपलब्ध हो जाएंगी, जिनमें से आठ लाख चंद रोज में ब्रिटेन पहुंच जाएंगी।

अनुमान लगाया जा रहा है कि 2021 में ब्रिटेन वैक्सीन की चार करोड़ खुराक का आयात करेगा, जो कि उसकी एक तिहाई आबादी के टीकाकरण के लिए पर्याप्त होगी। अगले सप्ताह से पूरे ब्रिटेन में वैक्सीन की उपलब्धता हो जाएगी। नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) टीकाकरण की जिम्मेदारी संभालेगी।

70 डिग्री तापमान में रखी जाएगी वैक्सीन (corona vaccine)

ब्रिटिश सरकार के मुताबिक, केवल आधिकारिक संस्था के जरिये ही वैक्सीन को मंगवाया जाएगा और उसका वितरण होगा, जिसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है। इस वैक्सीन को शून्य से 70 डिग्री सेल्सियस नीचे वातावरण में रखा जाएगा। इसे ड्राई बर्फ के साथ पैक कर विशेष बक्सों में लाया जाएगा। डिलिवरी के बाद इस वैक्सीन को पांच दिनों तक फ्रिज में रखा जा सकेगा, जहां पर यह दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच इस्तेमाल की जा सकेगी।

परीक्षण के नतीजों की गहनता से जांच के बाद दी गई अनुमति

ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि मानदंडों से समझौता किए बगैर इस वैक्सीन के परीक्षण के नतीजों के गहन विश्लेषण के बाद इसे सार्वजनिक इस्तेमाल की अनुमति दी गई है। इसके लिए ब्रिटेन में त्वरित परीक्षण की अलग प्रक्रिया भी पूरी की गई है।

अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा टीकाकरण

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वैक्सीन के इस्तेमाल की खबर का स्वागत करते हुए कहा है कि देश में टीकाकरण का कार्य अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। जॉनसन ने कहा, वैक्सीन के इस्तेमाल से हम अपने लोगों की जान बचा पाएंगे और हमारी अर्थव्यवस्था फिर से गति पकड़ेगी।

ब्रिटेन में कोरोना से हुईं हैं सर्वाधिक मौतें

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में कोरोना से सर्वाधिक मौतें हुईं हैं। यहां करीब 60 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि ब्रिटेन टीकाकरण कार्याक्रम शुरू करने की घोषणा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। हालांकि, अमेरिका ने भी मध्य दिसंबर तक टीकाकरण शुरू करने की बात कही है, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा है कि कोरोना से जूझ रहे देश में बचाव के लिए सहायता शुरू हो गई, इस खबर से मैं खुश हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि अब हम तेजी से लक्ष्यों को पूरा करेंगे। मुश्किल 2020 के बाद 2021 निश्चित रूप से उम्मीद से भरपूर और खुशहाल होगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button