MP: इंदौर में तीन मंजिला होटल ढहा, 10 लोगों की मौत

इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के सरवटे बस स्टैंड इलाके में कल रात तीन मंजिला एक होटल अचानक ढह गया. इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घनी बसावट वाले सरवटे बस स्टैंड इलाके में एमएस होटल की इमारत भरभराकर ढह गई. इस इमारत में लॉज भी चलाया जा रहा था.

हादसे के मौके पर पहुंचे वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. आगे इस तरह के हादसे न हों इसके लिए प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. इस तरह की घटना से सबक लेना चाहिए.

शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के अधीक्षक वीएस पाल ने बताया कि हादसे में दबने से 10 लोगों की मौत हो गई. मौके पर लोगों की भीड़ लगने के कारण राहत और बचाव कार्य में अधिकारियों को थोड़ी बाधा आई. होटल ढहने के का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button