फिर से लॉकडाउन लगने के डर से मुंबई से गोरखपुर ट्रेन में मची अफरा-तफरी, देखें फोटो

महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन की शर्तों में ‘गैर जरूरी’ संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिसके बाद प्रवाशी मजदूरों में डर का माहौल बना हुआ है।

महाराष्ट्र (maharashtra) में मिनी लॉकडाउन की शर्तों में ‘गैर जरूरी’ संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया गया है। हालात पिछले साल की तरह हो रहे हैं, ऐसे में प्रवासी मजदूरों का पलायन भी शुरू हो चुका है।

 

महाराष्ट्र (maharashtra)  में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने जहां सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है, वहीं लॉकडाउन की आहट से प्रवासी मजदूरों में डर देखने को मिल रहा है। कंधे पर बैग, मुंह पर मास्क, रुमाल बांधे, खिड़की से घुसने की जद्दोजहद मुंबई के रेलवे प्लेटफार्म पर साफ़ देखी जा सकती है। मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर गोरखपुर जाने वाले ट्रेन में लोगों की भीड़ डर की एक अलग ही कहानी कह रही है। मुंबई में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया गया है। हालात पिछले साल की तरह हो रहे हैं, ऐसे में प्रवासी मजदूरों का पलायन भी शुरू हो चुका है।

ये भी पढ़ें- मोरिंगा का इस तरह करें इस्तेमाल, पाएं बेदाग निखरा हुआ चेहरा…

रिपोर्ट्स ले मुताबिक इन ट्रेनों में से 42 से 45 ट्रेनें रोजाना उत्तर भारत के लिए जाती हैं। सरकार की मौजूदा गाइडलाइंस के हिसाब से प्रत्येक ट्रेन में 1400-1500 यात्री जा रहे हैं, जबकि सामान्य परिस्थितियों में ये आंकड़ा 3 हजार तक भी पहुंचता है क्योंकि वेटिंग टिकट वाले यात्री भी सफर करते हैं।

मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंचे एक पैसेंजर ने कहा कि यह ट्रेन गोरखपुर जा रही है। यहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए हम अपने गांव लौट रहे हैं। मध्य रेलवे के अलावा करीब दर्जन भर ट्रेनें पश्चिम रेलवे से उत्तर भारत के लिए चल रही हैं। इस प्रकार करीब 80 हजार लोग ट्रेनों से और अन्य लोग सड़क के रास्ते ही अपने गांव के लिए निकलने लगे हैं।

लॉकडाउन खत्म होने के बाद जैसे ही फैक्ट्रियां व अन्य व्यावसायिक गतिविधियां फिर से पटरी पर लौट रही थीं, अचानक फिर से मामलों की तेजी ने तस्वीर को बिल्कुल पलट दिया है। हालात पिछले साल की तरह हो रहे हैं, ऐसे में प्रवासी मजदूरों का पलायन भी शुरू हो चुका है। प्रवासी मजदूर मुंबई, दिल्ली जैसे महानगरों से फिर से पलायन करने को मजबूर हैं। कहीं अचानक लॉकडाउन ना लग जाए इस डर से लोग एक बार फिर से किसी भी तरह से अपने घरों को लौटना चाहते हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button