मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने सीएम योगी और असदुद्दीन ओवैसी पे एक साथ बोला हमला, 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर कहीं बड़ी बात

असदुद्दीन ओवैसी पे अपना क्रोध उतारते हुए मुनव्वर राणा ने कहा कि हैदराबाद में शेर कहां पैदा होते हैं, वहां तो गधे पैदा होते हैं। शेर तो मैसूर के मशहूर होते हैं। शेर तू मुनव्वर राणा है। मेरा घर तो पूरा हिंदुस्तान है। हम कहां घर छोड़ रहे हैं।

देश के जाने माने उर्दू शायर मुनव्वर राणा ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पे निशाना साधते हुए कहा कि अगर 2022 में भी योगी मुख्यमंत्री बनते है तो वो प्रदेश छोड़कर चले जायेंगे। इसके साथ ही में मुनव्वर राणा ने असदुद्दीन ओवैसी को भी निशाने पे लिया। मुनव्वर राणा ने ओवैसी पे तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि मुझे तकलीफ है ओवैसी से, ओवैसी बीजेपी की बी टीम हैं, जो मुसलमानों के वोट बांटने का काम कर रहा है।

यही नहीं योगी सरकार के जनसंख्या बिल को लेकर भी मुनव्वर राणा ने सीएम योगी पे हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी का मुख्यमंत्री शादीशुदा होने चाहिए, उसके दो बच्चे भी होने चाहिए। इसके अलावा इंदिरा गांधी के समय आने वाले जनसंख्या बिल पर बोलते हुए कहा कि ‘जब इंदिरा गांधी जनसंख्या नीति ला रही थी तब इन्हीं लोगों ने कहा था कि ऐसा क्यों कर रही हैं? अगर उसी वक्त यह लागू हो गया होता तो आज जनसंख्या नियंत्रण होती। तब तो यह कहते थे जब कटत रहे कामदेव, कहां रहे हो रामदेव।’

हैदराबाद में तो गधे पैदा होते हैं – मुनव्वर राणा

असदुद्दीन ओवैसी पे अपना क्रोध उतारते हुए मुनव्वर राणा ने कहा कि हैदराबाद में शेर कहां पैदा होते हैं, वहां तो गधे पैदा होते हैं। शेर तो मैसूर के मशहूर होते हैं। शेर तू मुनव्वर राणा है। मेरा घर तो पूरा हिंदुस्तान है। हम कहां घर छोड़ रहे हैं। अगर हम कहीं जाएंगे तो कलकत्ते में रहेंगे। ओवैसी वहीं पर जाएंगे, जहां उनकी दुकान चल सकती। हैदराबाद की मजारों पर तो नहीं जाते।’

एटीएस पे भी उठाये सवाल

धर्मांतरण को लेकर योगी सरकार और प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पे सवाल उठाते हुए राणा बोले कि, ‘जब 1, 2, 10 या 100 धर्मांतरण हुए तब तक एटीएस कहां थी? क्यों नहीं धर्मांतरण करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया? उत्तर प्रदेश में मुसलमान बाकायदा तो जी नहीं पा रहा है, अलकायदा बन के क्या जिएगा? पुलिस जिससे जो चाहे कहलवा ले।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button