मध्य प्रदेश की राजनीति का वो चेहरा, जो आज दुनिया से हो गया विदा, PM मोदी ने जताया शोक

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दिग्गज नेता का आज (मंगलवार) निधन हो गया। बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता ने दिल्ली (Delhi) के मेंदाता अस्पताल (Maindata Hospital) में अंतिम सांस ली।

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दिग्गज नेता का आज (मंगलवार) निधन हो गया। बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता ने दिल्ली (Delhi) के मेंदाता अस्पताल (Maindata Hospital) में अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने उनके (Nandkumar Singh Chauhan) परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

बता दें कि मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar Singh Chauhan) 11 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के मेंदाता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।

बताया जा रहा है कि भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar Singh Chauhan) का पार्थिव शरीर आज खंडवा लाया जाएगा, जहां से शाहपुर ले जाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘खंडवा से लोकसभा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान जी (Nandkumar Singh Chauhan) के निधन से दुखी हूं। उन्हें मध्य प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने के लिए संसदीय कार्यवाही, संगठनात्मक कौशल और प्रयासों में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति संवेदना। शांति।’

.

 

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनके निधन पर ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान जी (Nandkumar Singh Chauhan) के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका सम्पूर्ण जीवन जनसेवा को समर्पित रहा। उन्होंने मध्यप्रदेश में संगठन के विस्तार में अहम भूमिका निभाई। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति शांति।’

 

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नंदू भैया ने अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान दिया। नंदू भैया की पार्थिव देह आज उनके गृह ग्राम पहुंचेगी। कल हम सब उन्हें विदाई देंगे। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।’

उन्होंने कहा कि ‘लोकप्रिय जननेता नंदू भैया, हम सबको छोड़कर चले गये। हमारे सब प्रयास विफल हुए। नंदू भैया (Nandkumar Singh Chauhan) के रूप में भाजपा ने एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल संगठक, समर्पित जननेता को खो दिया। मैं व्यथित हूं। नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।’

ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर : AIMIM पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने अनूठे तरीके से भाजपा सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button