प्रधानमंत्री मोदी ने किया भारत-बांग्लादेश के बीच मैत्री सेतु का उद्घाटन, कहा- अब जोर पकड़ेगा त्रिपुरा का विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (मंगलवार) भारत-बांग्लादेश के बीच मैत्री सेतु का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (मंगलवार) भारत-बांग्लादेश के बीच मैत्री सेतु का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। मैत्री सेतु के बनने के बाद अब लोगों को त्रिपुरा से बांग्लादेश जाने में काफी आसानी होगी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अब त्रिपुरा का विकास और जोर पकड़ेगा। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले दशकों से त्रिपुरा के विकास को रोकने वाली नकारात्मक शक्तियों को हटाकर राज्य के लोगों ने नई शुरुआत की थी।

प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि साल 2017 में आपने त्रिपुरा में जो विकास का डबल इंजन लगाने का फैसला किया, उसके परिणाम आज आपके सामने हैं। आज त्रिपुरा की पुरानी सरकार के 30 साल और डबल इंजन की 3 साल की सरकार में आए बदलाव को साफ अनुभव कर रहा है।

ये भी पढ़ें- एटा : बच्चे को पीट रहा था पिता, बचाने गए युवक को मारी गोली

उन्होंने कहा कि हड़ताल कल्चर ने जिस त्रिपुरा को बरसों पीछे कर दिया था, आज वो इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए कार्य कर रहा है। जहां कभी उद्योग बंद होने की नौबत आ गई थी, वहां अब नए निवेश पैदा हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने आगे कहा कि बीते 6 साल में त्रिपुरा को केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि में बड़ी वृद्धि की गई है। साल 2009 से 2014 के बीच केंद्र सरकार से त्रिपुरा को केंद्रीय विकास परियोजनाओं के लिए 3500 करोड़ रुपए की मदद मिली थी, जबकि साल 2014 से 19 के बीच 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक की मदद दी गई है।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button