कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- किसानों को बरगलाने…

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में नए कृषि कानूनों पर विपक्ष द्वारा किये गए सवालों का प्वाइंट टू प्वाइंट जबाव दिया. राज्यसभा में कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि सरकार ने किसान संगठनों को 12 बार बुलाकर बातचीत की कोशिश की

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने राज्यसभा में नए कृषि कानूनों पर विपक्ष द्वारा किये गए सवालों का प्वाइंट टू प्वाइंट जबाव दिया. राज्यसभा में कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि सरकार ने किसान संगठनों को 12 बार बुलाकर बातचीत की कोशिश की, कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि कानूनों में कहां गलती है उस तरफ हमारा ध्यान आकर्षित करिए , कृषि मंत्री ने साफ कर दिया कि यदि भारत सरकार कृषि कानूनों में किसी भी प्रकार का सशोंधन करने के लिए तैयार है तो इसका मतलब ये नहीं की कृषि कानूनों में कोई गलती है, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने ये भी साफ कर दिया किसान आंदोलन एक ही राज्‍य का मसला है.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह (Narendra Singh ) ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि खून की खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है, वहीं इसपर कांग्रेस के सांसदों ने आपत्ति जताते हुए जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़े- लखनऊ: कमिश्नर डीके ठाकुर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

किसान आंदोलन के समर्थन में विदेशी सेलिब्रेटीज 

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले 76 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर प्रर्दशन कर रहे हैं. अब किसान आंदोलन का मुद्दा भारत तक ही सीमित नहीं रह गया है, किसानों का आंदोलन अब अतंरराष्ट्रीय स्तर पर जा पहुंचा है, सोशल मीडिया पर विदेशी लोग भी किसान आंदोलन के समर्थन में अपनी राय रख रहे हैं. अभी हाल में ही अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना, मिया खलिफा सहित कई हॉलीवुड सेलेब्स ने किसान आंदोलन के समर्थन ट्वीट किया. विदेशी सेलेब्स के किसान आंदोलन को समर्थन करने पर भारत के लोग भड़क उठे हैं .

ये भी पढ़ें- IND Vs ENG Update: रूट और सिबली की शतकीय पारी ने किया कमाल, टीम को पहुंचाया…

विदेशी सेलिब्रेटीज ने सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन पर समर्थन किया था. जिसके बाद इस पर अक्षय कुमार (akshay kumar), लता मंगेशकर, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, कंगना रनौत (kangana ranaut) समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कड़े शब्दों में यह कहा है कि हमारा देश किसी भी हालात में बाहरी लोगों को अपना प्रपोगेंडा चलाने नहीं देगा.सेलेब्स ने कहा कि किसान हमारे देश का अहम हिस्सा हैं, उनकी परेशानियों का हल निकालने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- जानें, आखिर कृषि मंत्री ने क्यों कहा- खून से खेती सिर्फ कांग्रेस कर सकती है ?

इस बीच एक म्यूजिक शो के लॉच के दौरान बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर कहा कि सबसे बेहतर निर्णय होना चाहिए और सबसे उदार फैसला होना चाहिए।’उन्होंने कहा कि सही काम करना चाहिए. सबसे सही बात की जानी चाहिए और सबसे नेक काम किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें –फिरोजाबाद: बंद मकान में छापेमारी कर जुआ गिरोह के छह सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

बीजेपी ने जारी की व्हिप 

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ अन्नदाता पिछले 76 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के साथ-साथ विपक्ष भी तीनों कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बना रहा है. लेकिन सरकार इन तीनों कृषि कानूनों वापस लेने को तैयार नहीं है. जिसके बाद ही बीजेपी ने राज्यसभा के बीजेपी सासंदो को तीन लाइन की व्हिप जारी की है, इस व्हिप में बीजेपी सासंदो को सदन में मौजुद रहने के लिए कहा गया है. जिससे कृषि कानूनों पर पार्टी का पक्ष मजबूती से रखा जा सके.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button