NEET 2020 एग्जाम रिजल्ट में भारी गड़बड़ी का खुलासा

ऑल इंडिया टॉपर घोषित हुआ फेल

एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर आ रही है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल में ही सम्पन्न  नीट परीक्षा मे टॉपर विद्यार्थी को फेल दिखा दिया है

नीट 2012 के रिजल्ट में स्टूडेंट मृदुल रावत जो  2020 के एग्जाम में भी  फेल हो चुके थे NTA  के द्वारा जारी मार्कशीट में एसटी कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर घोषित हुए। मृदुल ने रिजल्ट को चैलेंज करते हुए NTA  को जांच के लिए कहा था। जिसके बाद ओएमआर शीट आंसर शीट  को देखने के बाद पता चला कि वह एसटी कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर है।

17 वर्षीय रावत रंगपुर टाउन सवाई माधोपुर डिस्ट्रिक्ट राजस्थान में रहते हैं।अक्टूबर 16 जब एनडीए ने रिजल्ट घोषित किया तो मृदुल रावत  के 720 में 329 अंक थे जबकि दोबारा चेक करने पर यह पता चला कि मृदुल के 720 मार्क्स में 650 नंबर हैं  मृदुल रावत के अनुसार उनकी ऑल इंडिया रैंक जनरल कैटेगरी में 3577 है, हालांकि NTA  द्वारा जारी दूसरी मार्कशीट में भी मृदुल ने गलती निकाल दी है दूसरी  अंकतालिका में उनके कुल  अंक 650 हैं ,जबकि शब्दों  में 329 लिखे हुए है।

अपना रिजल्ट देखने के बाद मृदुल काफी हैरान  हो गए थे कि उन्हें इतने कम नंबर कैसे आये यहां तक कि मृदुल ने खाना पीना भी छोड़ दिया।  अब इस गड़बड़  के बाद NEET परिणामों में आई इतनी बड़ी खामी को लेकर लोग कई सवाल उठा रहे है। 16 अक्टूबर को देशभर में NEET परीक्षाओं के परिणाम (Neet Exam Result 2020)  आए थे। जिसमे शोयब आफताब ने टॉप  किया था।जैसा की  आप जानते है नीट परीक्षा के जरिये देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाख‍िला मिलता है.

एनटीए  का दावा
एनटीए ने इस ख़बर  को सिरे से नकार दिया है। उनका कहना है कि यह  महज़ एक कोरी  अफवाह है  हालाँकि इस खबर के बाद  स्टूडेंट्स  ओएमआर शीट व रिजल्ट के संबंध में सोशल  मीडिया पर  पूछताछ करने लगे हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button