लखनऊ: नोडल अधिकारी और अपर मुख्य सचिव ने धान क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

किसानों को उनके द्वारा भेजे गए धान का भुगतान तत्काल प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कृषि एवं जिले के नोडल अधिकारी डॉ देवेश चुतर्वेदी ने आज वाराणसी के धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण (inspection) किया। धान क्रय केन्द्र पीसीएफ मिर्जामुराद का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां से मोबाइल के माध्यम से धान बिक्री करने वाले किसानों से वार्ता की।

उन्होंने किसान मंशाराम निवासी लच्छापुर एवं त्रिभुवन सिंह निवासी प्रतापपुर को फोन कर धान विक्रय में आने वाली समस्याओं एवं भुगतान के संबंध में पूछताछ की। केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि अभी तक लगभग 135 किसानों से 5220 कुन्तल धान की खरीद किया जा चुका है।

ये भी पढ़े-हल्दी वाला दूध ज्यादा पीने से हो सकते हैं ये नुकसान…

जबकि 50 प्रतिशत ही किसानों का भुगतान हो पाया है, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए एआर कोआपरेटिव व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि भुगतान की कार्यवाही तत्काल पूर्ण की जाय।

10910 कुन्तल 258 किसानों द्वारा धान विक्रय किया जा चुका

इसमें किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाय। केन्द्र पर किसानों ने एनसीएफ केन्द्र के बंद होने की जानकारी देते हुए अवशेष भुगतान कराये जाने का अनुरोध किया। खाद्य विपणन केन्द्र आराजीलाईन के निरीक्षण के समय प्रभारी द्वारा बताया गया कि अभी तक 10910 कुन्तल 258 किसानों द्वारा धान विक्रय किया जा चुका है।

ये भी पढ़े-लखनऊ: BSNL के रिटायर्ड अधिकारी से असलहे के बल पर लूट

198 किसानों को भुगतान भी किया जा चुका है शेष को भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने टोकन अपडेट करने तथा पारदर्शी तरीके से क्रय करने का निर्देश दिया। क्रय किये गये धान के नियमित मिल में प्रेषण के संबंध में विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, डिप्टी आरएमओ, एआर कोआपरेटिव सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button