अब घर बैठे इन चीजों की मदद से बनाएं स्‍किन केयर के लिए टोनर, देखें इसे बनाने का तरीका

बाजार में इन दिनों नए-नए स्‍किन केयर प्रोडक्‍ट्स की भरमार है। ये सभी प्रोडक्‍ट्स स्‍किन को निखारने का दावा करते हैं, लेकिन इनमें से कितने काम के हैं और कितने बेअसर यह कहना बेहद मुश्‍किल है। इसी तरह से यदि बात करें स्‍किन टोनर की तो आराम से आपको बाजार में मिल जाएगा। लेकिन ज्‍यादातर स्‍किन टोनर में अल्‍कोहल मिलाया जाता है, जो स्‍किन की रंगत को छीन लेता है।

1. गुलाब जल टोनर

– इसे बनाने के लिए एक बाउल में जरूरत अनुसार गुलाब जल और 1/2 आधा चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं।
– इस 10-15 दिनों तक फ्रेश रखने के लिए 1/2 चम्मच सेब का सिरका मिलाएं।
– तैयार टोनर को स्प्रे बॉटल में डाल लें।
– दिन में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें। साथ ही इसे यूज करने से पहले शेक जरूर करें।

इसे लगाने से स्किन से जुड़ी परेशानी दूर होकर गुलाबी निखार आएगा। साथ ही धीमी-धीमी खूबशू का अहसास होगा।

2. एलोवेरा जेल टोनर

– इसका टोनर बनाने के लिए 1/2 गिलास पानी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
– फिर इसमें 5 बूंदें टी-ट्री ऑयल और 1/2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर (सेब का सिरका) मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें।
– दिन में 2-3 बार इसे इस्तेमाल करें।

एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल टोनर चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, डार्क सर्कल आदि को दूर करेगा। ऐसे में साफ, निखरा, ग्लोइंग व खिला-खिला चेहरा नजर आएगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button