NSA अजित डोभाल की चाल है छोटा राजन की गिरफ्तारी!

dobhalतहलका एक्सप्रेस

नई दिल्ली। पुलिस और गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक छोटा राजन को इंडोनेशिया में गिरफ्तार करवाने की पूरी रणनीति राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने तैयार की थी। यह गिरफ्तारी उस बड़ी रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत भारत के मोस्ट वॉन्टेड डॉन दाऊद इब्राहिम को पकड़ने की तैयारी की जा रही है।

70 वर्षीय डोभाल पूर्व पुलिस और इंटेलिजेंस अधिकारी हैं। उनके नाम कई आंतकवाद विरोधी मिशन दर्ज हैं। प्रधानमंत्री के बेहद करीबी माने जाने वाले डोभाल इस वक्त सरकार में बेहद ताकतवर कहे जाते हैं।

सूत्र बताते हैं कि कूटनीतिक अफसरों को हटाकर डोभाल ने पड़ोसी देशों से संबंध के मामले में विदेश नीति को अपने हाथ में ले रखा है और अफसरों को अमेरिका आदि देशों के साथ संबंध संभालने की जिम्मेदारी दे दी गई है। डोभाल के आने के बाद कई बेहद अहम ऑपरेशंस को अंजाम दिया जा चुका है जिनमें म्यांमार में आतंकवादियों पर हुआ बेहद चर्चित हमला शामिल है।

इंडोनेशिया में गिरफ्तार छोटा राजन

गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्र बताते हैं कि डोभाल ने छोटा राजन की गिरफ्तारी में भी अहम भूमिका निभाई है। डोभाल पहले भी राजेंद्र निखलजे उर्फ छोटा राजन को इस्तेमाल कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक वह चाहते हैं कि छोटा राजन को गुमनामी से बाहर लाया जाए ताकि दाऊद इब्राहिम को निशाना बनाने में उसका इस्तेमाल किया जा सके। पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने अगस्त में एक टेलिविजन इंटरव्यू को बताया था कि 2005 में बेटी की शादी के दौरान दाऊद इब्राहिम को मारने की योजना में डोभाल ने छोटा राजन के दो गुर्गों का साथ दिया था। हालांकि डोभाल ने इस घटना पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की थी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छोटा राजन के लोग दाऊद इब्राहिम पर पैनी निगाह रखते हैं और इस गिरफ्तारी से कई अहम सूचनाएं मिल सकती हैं। हालांकि कुछ अधिकारी इस बात को लेकर बहुत उत्साहित नहीं हैं। 1993 के मुंबई बम धमाकों के वक्त मुंबई के जॉइंट कमिश्नर रहे एमएन सिंह कहते हैं, ‘यह भारत के लिए बड़ी सफलता तो है लेकिन दाऊद को पाकिस्तान के बाहर खींचने के लिए एक रिटायर हो चुके बीमार गैंगस्टर पर दांव लगाना कितना सही होगा, पता नहीं।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button