NTPC हादसा: ग्रीन कॉरीडोर बनाकर एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजे गए 3 AGM

लखनऊ में एंबुलेंस के लिए सिप्स से एयरपोर्ट तक बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर.

लखनऊ/रायबरेली। रायबरेली के ऊंचाहार में एनटीपीसी हादसे में बुरी तरह घायल हुए 3 एजीएम को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है. राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से बुधवार को तीनों अफसरों को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है.

इस दौरान लखनऊ पुलिस ने राजधानी में ग्रीन कॉरीडोर बनाया. सिप्स से एयरपोर्ट तक ये ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. इस दौरान किसी भी वाहन को रास्ते में आने की इजाजत नहीं थी.

उधर एनटीपीसी में ब्वॉयलर फटने के हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

उधर घायल मरीजों का राजधानी लखनऊ में इलाज जारी है. सिविल अस्पताल में सबसे ज्यादा 30 मरीज भर्ती हैं. यहां भर्ती ज्यादातर मरीज 100 फीसदी तक जले हैं, यहां अब तक 6 की मौत हो चुकी है. वहीं ट्रॉमा में भर्ती 12 झुलसों में से 1 मजदूर की मौत हो चुकी है. पांच मरीजों को यहां वेंटीलेटर पर रखा गया है. उधर SIPS में भर्ती 6 मरीजों की हालत भी काफी गंभीर बताई जा रही है. इसके अलावा एसजीपीजीआई में 5 का इलाज चल रहा है, 1 की मौत हो चुकी है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button