आजमगढ़ पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, कही ये बात

आजमगढ़ जिले में एक कार्यक्रम में पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा हमने बनाया। गठबंधन के लिए हम लोगों का दरवाजा खुला है।

आजमगढ़ जिले में एक कार्यक्रम में पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा हमने बनाया। गठबंधन के लिए हम लोगों का दरवाजा खुला है। मुख्य मुद्दा होगा सामान्य, अनिवार्य व फ्री शिक्षा, निशुल्क स्वास्थ्य व्यवस्था, मुफ्त बिजली, प्राईवेट सेक्टर में भी निजीकरण। कहा कि आगामी मई माह में आजमगढ़ में कार्यक्रम कर दिखा देंगे कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार बनाएंगे। बीजेपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर को लीडर की बजाय लोडर बताया जो अवसरवादी है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि फिलहाल पंचायत चुनाव को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-झांसी : मऊरानीपुर में पकड़ी गई फर्जी RTO की टीम…

आजमगढ़ जिले के सठियांव के महुआ गांव में आयोजित महाराजा सुहेलदेव राजभर जयंती समारोह को संबोधित करने पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 2022 में हमारी मोर्चा सरकार बनाएगी आप लोग समय का इंतजार करें। ओवैसी से हाथ मिलाने के जवाब पर उन्होंने कहा कि भाजपा कल तक हमें कमजोर समझती थी अब मजबूत समझ रही हैं यह हमारी उपलब्धि हैं। भाजपा ओवैसी से हाथ मिलाने पर चिंतित नहीं है बल्कि इसलिए चिंतित है कि अब वह हिंदू मुसलमान कैसे करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा मोर्चा फ्री में शिक्षा चाहता है, स्वास्थ चाहता है, रोजगार चाहता है, नौकरी चाहता है, घरेलू बिजली बिल माफ करने के लिए हम 10 लोग एक विचारधारा के हैं भाजपा नहीं चाहती कि प्रदेश में सामान्य व अनिवार्य शिक्षा हो इसलिए वह लोग विरोध करते हैं। गरीबों को फ्री में इलाज मिले वह लोग नहीं चाहते हैं। घरेलू बिजली 5 साल फ्री दिया जाए यह वह लोग नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग उन्हीं के वंशज से गुलदस्ता ले रहे हैं मिठाई खिला रहे हैं जफर इकबाल को बीजेपी ने राज्यसभा भेजा। बिहार में शाहनवाज हुसैन को एमएलसी बनाकर के मंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 परसेंट मुसलमान वह 18% राजभर हैं टोटल 36 प्रतिशत और 35 पर सरकार बननी है इसी से भाजपा परेशान हैं।

Report- Aman Gupta

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button